शिव आमंत्रण, मुंबई। कोरोना महामारी के समय कई ऐसे ज़रूरतमंद लोग हैं जो इस महामारी से भी लड़ रहे हैं और एक वक्त के भोजन के लिए भी तरस रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए मुंबई के घाटकोपर सेवाकेंद्र द्वारा मुंबई से थोड़ी दूर कर्जत स्थित वांगनी गांव के दिव्यांग लोगों और उनके परिवार वालों को खाद्य सामग्री समेत रोज़मर्रा के जीवन में लगने वाली वस्तुओं की किट बांटी गई। यह सेवा सरकारी नियमों का पालन करते हुए की गई जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए घाटकोपर सबजोन की संचालिका बीके नलिनी ने कहा, कि हम किसी को सहयोग देकर उनपर कोई उपकार नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रकृति के अटल सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं जो कहता है कि जरूरतमंदों को देना सबसे श्रेष्ठ कर्म होता और प्यार – मोहोब्बत से जीना सबसे बडा धर्म होता है, अत: हमारे पास यदि अधिक मात्रा में कुछ हो तो उसका संग्रह करने के बजाए उसे किसी ज़रूरतमंद को देना चाहिए क्योंकि देने में ही सच्चा सुख है, दवा से दुवा जादा असर करती है।
दिव्यांग लोगों में बांटी घाटकोपर सेवाकेंद्र द्वारा खाद्य सामग्री
June 5, 2021 महाराष्ट्र राज्य समाचारखबरें और भी