सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया विश्वभर में एक करोड़ लोगों को दिया योग का संदेश एक करोड़ लोगों को देंगे राजयोग का संदेश योग को खेती में शामिल करने से होगा पूरे समाज का कल्याण: कुलपति
जो नर्स हार्ट से, सोल कॉन्शस से केअर करती है वह प्रोफेशन मे होगी सक्सेसफुल - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
जो नर्स हार्ट से, सोल कॉन्शस से केअर करती है वह प्रोफेशन मे होगी सक्सेसफुल

जो नर्स हार्ट से, सोल कॉन्शस से केअर करती है वह प्रोफेशन मे होगी सक्सेसफुल

मुख्य समाचार

इंटरनेशनल नर्सेस डे पर ऑनलाइन कार्यक्रम में व्यक्त विचार

शिव आमंत्रण, माउण्ट आबू। नर्सिंग यह एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर मन में सेवा और समर्पण भाव ही आता है। संपूर्ण विश्व इस बात से इंकार नहीं कर सकता है कि नर्सिंग आज की स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी साबित हुई है। अभी तक जहां डॉक्टर हमारी स्वास्थ्य प्रणाली में केंद्र की भूमिका में रहे हैं वहीं नर्सों ने भी इस महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में अतुलनीय योगदान दिया है। ऐसे में नर्सों का मनोबल बढ़ाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा इंटरनेशनल नर्सेस डे पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से नर्सेस सर्विसेस की चीफ और फ्लोरेंस नाइटेंगल नेशनल अवॉर्डी बीके रूपा, एसएलएम नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या शशि बाला गुप्ता तथा मुंबई से सैफी हॉस्पिटल की सीनियर नर्स हीना जोशी ने नर्सों की समाज में क्या भूमिका है और उनकी जि़म्मेदारियां क्या है इस पर बखूबी प्रकाश डाला।
फ्लोरेंस नाइटेंगल नेशनल अवॉर्डी बीके रूपा ने कहा, हमने इस दिन सब नर्सेस को चॉकलेट वगैरा भेज दिया और कोविड के क्षेत्र में जो सेवा कर रहे है उनको एप्रिसिएशन लेटर भेज दिया। साथ में फ्रुटस् भी भेज दिये। है छोटीसी बात लेकिन बहुत मायने रखती है।
एसएलएम नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या शशि बाला गुप्ता ने कहा, नोबल प्रोफेशन होते हुए अगर नर्सेस को नोबिलिटी चाहिए तो इसके साथ साथ उनको और कई चीजे ऐसी है की और क्वालिटीज के साथ होनी ही चाहिए। अब एक नर्स हार्ट से, माईंड से, सोल कॉन्शस से केअर करती है और यह सब है तभी वह नर्स कहलायेगी। तभी वह प्रोफेशन मे सक्सेसफुल होगी। इन सब बातों के साथ उन्हे अपनी भी केअर करनी है।
सीनियर नर्स हीना जोशी ने कहा, फ्लोरेंस नाइटेंगल को लेडी आफ द लैंप कहा जाता है। उसने कहा था कि मेरे दीप मे मुझे सब कुछ दे दो और मुझे जलता हुआ रहने दो। उसने जो दीप में सब कुछ बोला वह क्या है? वह है ज्ञान। चाहे हम पचास के हो या सत्तर साल के हो हमारे जीवन मे हर एंगल में ज्ञान मायने रखता है। आप को अपना ज्ञान अपडेट करते रहना चाहिए। तो ह्ललोरेन्स नाइटिंगेल की वह बात मुझे बहुत अच्छी लगी की कोई भी बात से मुझे इन्कार नही करना है। हमे नई मेथडस जो आयी है वह सीखते ही रहना है। ताकि हम अपने आप से सेफ रह सके, अपने फैमिली मेंबर्स को सेफ कर सके और हमारा पर्यावरण भी सेफ रहे ताकि यह जो बडी महामारी आयी है वह पूरे प्लेनेट से निकल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *