
शिव आमंत्रण, मुंबई। ब्रह्माकुमारीज के विराज प्रोफाइल प्रबंधन सेवाकेंद्र, बोईसर का उद्घाटन ब्रह्माकुमारिज की विलेपार्ले सबजोन निदेशक और ब्रह्माकुमारिज के बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग की राष्ट्रीय समन्वयक बीके योगिनी, सांताक्रूज सबजोन निदेशक बीके मीरा , विराज प्रोफाइल के सीएमडी नीरज कोचर, नीरज कोचर की बेटी एवम् कंपनी की ईडी पूजा मेहरा के हाथो हुआ।
इस अवसर पर जीआर इंजीनियरिंग कॉलेज और अध्यक्ष चिन्मय मिशन बोईसर तारापुर के अध्यक्ष टीबी ठाकुर, वास्तुकार और चिन्मय विद्यालय के उपाध्यक्ष जनार्दन सांखे, तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन के एजीएम एचआर एमएन वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह केंद्र विराज उद्योग बोईसर के पास प्रकृति के बीच 11 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। बोइसर लगभग 3000 उद्योगों वाला एक औद्योगिक शहर है। ब्रह्माकुमारियां सियाराम, टाटा स्टील, तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन, जिंदल, मूनलाइट और अन्य जैसे उद्योगों में कार्यक्रम कर रही हैं। बीके स्वामीनाथन, बीके ईवी गिरीश, बीके जगदीश शाह, बीके दत्ता, बिजनेस विंग फैकल्टी बीके दीपा और अन्य ब्रह्माकुमारी भाई-बहनें प्रबंधन संकायों द्वारा विराज इंडस्ट्रीज में निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी करते हैं।