सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया
विश्वभर में एक करोड़ लोगों को दिया योग का संदेश - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
विश्वभर में एक करोड़ लोगों को दिया योग का संदेश

विश्वभर में एक करोड़ लोगों को दिया योग का संदेश

मुख्य समाचार
  • ब्रह्माकुमारीज़ के देश-विदेश के सेवाकेंद्रों पर धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
  • हर वर्ग, धर्म, संंप्रदाय के लोगों ने लिया भाग, तन-मन को स्वस्थ रखने के बताए टिप्स
  • स्वयं और समाज के लिए योग विषय पर हुआ आयोजन

फैक्ट-

9000 सेवाकेंद्र, उपसेवाकेंद्रों पर मनाया गया योग दिवस

01 करोड़ लोगों ने लिया

10000 लोगों ने मुख्यालय के कार्यक्रम में लिया भाग

140 देशों में दिया योग का संदेश

7000 लोगों ने दिल्ली के रेड फोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग

शिव आमंत्रण, आबू रोड, राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वभर में एक करोड़ लोगों को योग, राजयोग का संदेश दिया गया। संस्थान के विश्व के 140 देशों में स्थित नौ हजार सेवाकेंद्र, उपसेवाकेंद्रों, पाठशालाओं में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं मुख्यालय शांतिवन के मनमोहिनीवन और डायमंड हाल में आयोजित कार्यक्रम में दस हजार लोगों ने भाग लिया। देश की राजधानी दिल्ली में रेड फोर्ट और रायपुर में आयोजित विशाल योग कार्यक्रम में सात हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। देश के अन्य मेगा शहरों में आयोजित मुख्य कार्यक्रमों में पांच हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। मनमोहिनीवन में आयोजित मुख्यालय के कार्यक्रम में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक बीके बाबू भाई ने योग के विभिन्न आसन का अभ्यास कराते हुए प्रत्येक आसन से होने वाले लाभ और उसकी विशेषता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग के विभिन्न आसन से हम शरीर से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं।

योगासन करते हुए अतिथिगण।

यहां आकर शांति की अनुभूति होती है- मुख्य अतिथि रेवदर-आबू रोड विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि जब भी मैं ब्रह्माकुमारीज़ के किसी कार्यक्रम में आता हूं तो नई सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता हूं। यहां के सकारात्मक वातावरण से बहुत शांति मिलती है। मुझे ऐसा लगता है कि यहां के हर कार्यक्रम में आना चाहिए और कुछ नया सीखना चाहिए। लोगों को बताना चाहिए कि बाबा ने हमें क्या-क्या सिखाया है। आज पूरे भारत में लोग योग दिवस मना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने योग से लोगों को जोड़ा- कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि योग को घर-घर तक पहुंचाने में बाबा रामदेव जी की बहुत बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत करके लोगों को योग से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा परमपिता परमात्मा शिव बाबा ने हम सभी को राजयोग मेडिटेशन सिखाया है। राजयोग के अभ्यास से आज लाखों भाई-बहनें अपने जीवन को सुख-शांति और आनंदमय बना चुके हैं।

योग करते हुए हजारों लोग।

राजयोग से कराई शांति की अनुभूति- मल्टीमीडिया निदेशक बीके करुणा भाई ने कहा कि भारत की योग परंपरा को प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने पूरे विश्व को सिखाया है। आज पूरा विश्व राजयोग ध्यान का महत्व समझ रहा है। जयपुर सबजोन की निदेशिका राजयोगिनी बीके सुषमा दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ में तन और मन की शिक्षा दी जाती है। यदि हमारा मन तंदुरुस्त और शक्तिशाली है तो जीवन की प्रत्येक समस्या पर विजय पा सकते हैं। आपने राजयोग के अभ्यास से सभी को गहन शांति की अनुभूति कराई। इस मौके पर वरिष्ठ राजयोगी बीके मोहन सिंघल भाई, पीआरओ बीके कोमल भाई, बीके रामश्लोक भाई, मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल, बीके कविता दीदी, बीके बिंदेश्वरी भाई सहित हजारों लोग मौजूद रहे। संचालन आरजे श्रीनिधि भाई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *