- ब्रह्माकुमार भाई-बहनों ने बढ़ाए मदद के हाथ
- जनकताल पर किया श्रमदान
शिव आमंत्रण, लश्कर/ग्वालियर (मप्र)। ब्रह्माकुमारीज़ और जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे जल जन अभियान के तहत नगर निगम एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा जनकताल (बहोड़ापुर एबी रोड) पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जनकताल की सफाई में 250 से अधिक बीके भाई-बहनों ने श्रम के हाथ बढ़ाए। इस दौरान कलेक्टर अक्षय सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त अमर सत्य गुप्ता , बीके डॉ. गुरचरण सिंह, बीके प्रहलाद, बीके ज्योति बहन, बीके पूनम बहन, बीके महिमा, बीके नरेश, बीके गजेंद्र अरोरा, संतोष बंसल, योगेश जसेजा, राजेन्द्र अग्रवाल, विजेंद्र, धर्मेन्द्र, पंकज, ध्रुव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। श्रमदान में कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं संस्थान के सेवाधारिओं ने सफाई मित्रों के साथ कचरे को बैग में भरकर गाड़ी में डाला। कलेक्टर ने संस्थान द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा भावना की सराहना की। वहीं निगमायुक्त ने भी संस्थान के सेवा कार्यों को सराहा।