शिव आमंत्रण, वाराणसी (उप्र)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के भोजूबीर स्थित शाखा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती एवं शिवरात्रि महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्वी उप्र और नेपाल की क्षेत्रीय निदेशिका बीके सुरेंद्र दीदी का भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेवाकेंद्र संचालिका बीके वंदना दीदी केमार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीके सुरेंद्र दीदी ने कहा कि हमें त्याग-तपस्या और सेवा द्वारा मानव का जीवन आध्यात्मिक और नैतिक स्तर से ऊंचा उठाने में सदैव तत्पर रहना होगा। स्वामी अतुलानंद रेजिडेंशियल स्कूल होलापुर की डायरेक्टर दिव्या विशाल सिंह ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था पूरे विश्व में मानवता के अनोखी सेवाओं की मिसाल कायम कर रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीके दीपेंद्र, बीके मोहन बीके पंकज, दिल्ली से बृजमोहन अग्रवाल, वाराणसी के विभिन्न शाखाओं की प्रभारी बहनें बीके मोहिनी, बीके सरोज, बीके अंजली , बीके दुर्गा, बीके गीता आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कु. श्रेया, ज्योति, रिया, दिव्या, स्नेहा, यशी आराध्या, आयुषी ने भजनों पर आकर्षक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया।अतिथियों का स्वागत भोजूबीर शाखा प्रभारी बीके वंदना दीदी, बीके मीरा, बीके सीमा ने किया। आभार बीके पूनम सिंह ने माना।
त्याग-तपस्या, सेवा से लोगों के आध्यात्मिक और नैतिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहें: बीके सुरेंद
April 11, 2022 उत्तर प्रदेशखबरें और भी