डीआरएम अशोक माहेश्वरी के विचार
शिव आमंत्रण, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर सेवाकेंद्र पर यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई जिसका विधिवत उद्घाटन डीआरएम अशोक माहेश्वरी व एडीजे दशरथ मिश्र, बीके सविता, बीके सोनिका, बीके वरूण और युवा प्रभाग के बीके तरूण ने दीप जलाकर किया। इसके बाद डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा, कि आज युवाओं में जो नकारात्मकता, डिप्रेशन, वायोलेंस और सुसाइडल टेंडेंसी बढ़ती जा रही है इसे रोकने के लिए यह प्रोजेक्ट जीवनदान साबित होगा। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित समारोह को वह संबोधित कर रहे थे।
उन्होने युवाओं के लिए आयोजित इस प्रोजेक्ट की सराहना की। उन्होने कहा, इन दिनों गलत संग के कारण युवाओं में अपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। यह प्रोजेक्ट उनके लिए एक अच्छा मार्गदर्शन साबित होगा इसके साथ ही बीके सदस्यों ने प्रोजेक्ट के अन्तर्गत होने वाले कई कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा युवा प्रभाग द्वारा होने वाली सेवाओं पर भी प्रकाश डाला। यह प्रोजेक्ट 8 मास तक चलेगा।