सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
कठिन समय में शांत रहना महानता की निशानी है: उप महानिदेशक अग्रवाल हम संकल्प लेते हैं- नशे को देश से दूर करके ही रहेंगे शिविर में 325 रक्तवीरों ने किया रक्तदान सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प
शुभकामना देना चाहते है तो सेवा और सद्भावना के रूप में जुडे - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
शुभकामना देना चाहते है तो सेवा और सद्भावना के रूप में जुडे

शुभकामना देना चाहते है तो सेवा और सद्भावना के रूप में जुडे

दिल्ली राज्य समाचार

सेवाओं की जयंति पर डॉ. लोकेश मुनी के उद्गार

शिव आमंत्रण, दिल्ली। अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ. लोकेश मुनी द्वारा समाज में पिछले 60 वर्षों से की गई सेवाओं की जयंती मनाई गई, जिस उपलक्ष्य में वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, छ.ग. की राज्यपाल अनसुइया उइके एवं अल्पसंख्याक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत अन्य कई महानुभावों ने अपनी शुभआशाएं व्यक्त की। वहीं ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिन्नी ने भी उनके द्वारा समाज हित के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और अपनी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी।
श्री. लोकेश मुनी जी ने कहां, सांप्रत परिस्थिति में हमारा एक लक्ष्य होना चाहिए कि एकेक व्यक्ति को हम कैसे बचाए, चिकित्सा आदि के संसाधन उपलब्ध हो और इसिलिए सेवा व सद्भावना के रूप से वर्ष आयोजित होगा। मुझे किसी भी रूप में कोई शुभकामना देना चाहते है तो सेवा और सद्भावना के रूप में जुडे।
इस मौके पर बीके बिन्नी ने कहा, सब बाते एक दिन इकठ्ठी होती है तो वह बहुत शभ दिन होता है। आचार्य जी को प्रात: कहा था कि जहां देवीयों की पूजा हो रही है। सभी लोग दिल से शुभकामनाये दे रहे है। परमात्मा की देवीयों को लेके आज आप का जन्म दिन हुआ तो कितना शुभ दिन है। इसलिए शब्दकोश मे असंख्य शब्द होते हुए भी शब्दों को चुनना मुश्किल है। मुझे ऐसा लग रहा है कि आपने सत्य, अहिंसा, नैतिक मूल्यों को और सब धर्मों को समय समय पर जो आपने संदेश दिया है वो वास्तव में बहुत महान है। बहुत सारे इंटरफेथ के कार्यक्रमों में जब हमने आमंत्रित किया, आप हमारे हेडक्वार्टर मे आये और जिस प्रकार से समाज सेवाओं के उत्थान के लिए आपने जो कार्य किये है वह वास्तव में सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *