शिव आमंत्रण,आबू रोड।करीब ७ वर्ष पहले मैं नकारात्मक विचारों से परेशान रहा करती थी, कोई भी छोटी बात मुझे बहुत बड़ी लगती थी। लेकिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का राजयोग ज्ञान अभ्यास निरंतर शुरू की तब से मैंने अनुभव किया कि परमात्मा शिवबाबा ने मुझे अपने छत्रछाया में रख खुशियों से भरा जीवन जीना सीखा दिया है। अब मैं रोज लक्ष्य रखती हंू कि हमेशा कुछ खुद का उन्नती करती रहंू और औरों को भी उत्साहित कर आगे बढ़ाती रहंू। इस सकारात्मक सोच और परमात्मा कृपा के बदौलत से सब ठीक-ठाक चल रहा है। इसके लिए मैं परमात्मा पिता का तहे दिल से धन्यवाद देती हंू कि इस लायक आपने मुझे बनाया। और मैं सबसे यही कहना चाहूंगी कि एक बार राजयोग अभ्यास को जीवन में तनावमुक्त होकर प्रसन्न रहने के लिए अवश्य अपनाएं।

परमात्मा की याद से जीवन बदल गया
December 10, 2020 बातचीतखबरें और भी

मेरे साथ पति का एक्सीडेंट में मेरा बचना मुझे गिल्ट फिल करा रहा था
बातचीत 12 April 2022
आपसी संवाद से संबंधों को मिलेगी संजीवनी
बातचीत 2 April 2022