पन्ना सेवाकेंद्र का 11 सूत्रीय कोरोना मुक्ति अभियान
शिव आमंत्रण, पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित 11 सूत्रीय कोरोना मुक्ति अभियान को वृहद रूप देने के लिए भोपाल ज़ोन की निदेशिका बीके अवधेश पन्ना सेवाकेंद्र पहुंची और इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद पन्ना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीता ने सभी को प्रतिज्ञा कराई कि हम सभी इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने आस-पास के गांव और शहरों में जाकर सभी को कोरोना के नियमों एवं 11 सूत्रों से अवगत कराएंगे और अपने प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाएंगे।
इस दौरान सभी को इस अभियान का उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में अवगत कराया गया एवं कोरोना मुक्ति के 11 सूत्रों और 5 नियमों को बताया जिनमें भारतीय सभ्यता संस्कृति को स्वीकार करें, शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले, एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाये रखे, प्रात: गरम पानी में लौंग व काली मिर्च का काढ़ा बनाकर पिये, 40 वर्ष से ऊपर वाले वैक्सिन का टीका जरूर लगवाये, संदेह होने पर डॉक्टर द्वारा जांच अवश्य करवाएं, व्यसनमुक्त जीवन बनाएं, नारी, बेटी और कन्या पर दृष्टि खराब न करें एवं अपराध मुक्त बनें, पुरूषों को अपना पिता, भाई व बेटा समझकर उनसे ठीक व्यवहार करें, राजयोग के लिए प्रतिदिन 1 घण्टे का समय अवश्य निकालें जैसी कई बातें शामिल थीं।