सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया
राज्यपाल ने यौगिक खेती के बारे में जाना, सोलार पावर थर्मल प्लांट की सराहना की - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
राज्यपाल ने यौगिक खेती के बारे में जाना, सोलार पावर थर्मल प्लांट की सराहना की

राज्यपाल ने यौगिक खेती के बारे में जाना, सोलार पावर थर्मल प्लांट की सराहना की

मुख्य समाचार

– राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात कर राज्यपाल ने लिया आशीर्वाद
– थर्मल पावर सोलार प्लांट से लेकर भोजनालय में भोजन बनने की प्रक्रिया को जाना

शिव आमंत्रण/आबू रोड (राजस्थान)।
 दो दिवसीय दौरे पर आबू रोड-माउंट आबू पहुंचे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। साथ ही संस्थान के सभी परिसरों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जाना-समझा।

मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मिलकर राज्यपाल ने लिया आशीर्वाद।

दादी से मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उनसे कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि मुझे वर्षों पहले यहां आने का निमंत्रण मिला, लेकिन आज आना संभव हुआ। यहां भाई-बहनों से मिलकर बेहद प्रसन्नता हुई। दादी ने राज्यपाल को राखी बांधकर और शॉल पहनाकर सम्मान किया। साथ ही परमात्मा का स्मृति चिंहृ प्रदान किया। इसके बाद राज्यपाल सोलार थर्मल पावर प्लांट देखने पहुंचे, जहां इसके बनने से लेकर बिजली उत्पादन की प्रक्रिया को गहराई से समझा।
राज्यपाल आचार्य ने कहा कि आज हमें सौर ऊर्जा के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ब्रह्माकुमारीज़ के देशी तकनीक से निर्मित सोलार पावर थर्मल प्लांट से लोगों को सीख लेना चाहिए कि कैसे हम अपनी जरूरत की बिजली का स्वयं उत्पादन कर सकते हैं। ऐसे संयंत्रों के माडल को देश के सामने पेश कर लोगों को सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इसके बाद ब्रह्माकुमारीज़ के आधुनिक सुविधाओं से लैस भोजनालय में पहुंचे जहां भोजन बनने की प्रक्रिया को जाना। यहां पर दो घंटे में 40 हजार लोगों का भोजन तैयार किया जा सकता है।

आधुनिक किचन के बारे में जानकारी लेते राज्यपाल

यौगिक खेती वर्तमान की जरूरत-
इसके बाद राज्यपाल काफिले के साथ तपोवन परिसर पहुंचे, जहां यौगिक खेती के माडल को समझा। साथ ही तपोवन में दुबई के खजूर से लेकर अंगूर, ड्रेगन फ्रूट आदि के बारे में जाना। बात दें कि यौगिक खेती पद्धति का विकास सबसे पहले तपोवन में प्रयोग करके ही किया गया था। यहां से प्रशिक्षण लेकर आज देशभर में हजारों किसान यौगिक-जैविक खेती कर रहे हैं। यौगिक खेती पद्धति के बारे में जानकर राज्यपाल आचार्य ने कहा कि यदि हमें रासायनिक उत्पादों के प्रभाव से बचना है तो किसानों को कुछ जमीन पर यौगिक खेती करना चाहिए। जैविक-यौगिक खेती वर्तमान की जरूरत है।

मेडिटेशन रुम में ध्यान करते हुए राज्यपाल, साथ में हैं उनकी धर्मपत्नी दर्शना देवी।

मेडिटेशन रूम में लगाया ध्यान-

शांतिवन भ्रमण के दौरान मेडिटेशन रुम में पहुंचकर कुछ पल के लिए राज्यपाल धर्मपत्नी दर्शना देवी के ध्यान लगाया। इस दौरान वह पूरी तरह ध्यानमग्न हो गए और गहन शांति की अनुभूति की। गुलजार दादी के स्मृति स्तंभ पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *