सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया
परमात्मा शिव कर रहे हैं स्वर्णिम युग की स्थापना - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
परमात्मा शिव कर रहे हैं स्वर्णिम युग की स्थापना

परमात्मा शिव कर रहे हैं स्वर्णिम युग की स्थापना

उत्तर प्रदेश राज्य समाचार
  • महू में नौ दिवसीय अलविदा तनाव कार्यक्रम आयोजित
  • बड़े संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने लिया भाग

शिव आमंत्रण, महू/उप्र। आमतौर पर होने वाले यज्ञ में तेल,जौ आदि की आहूति डाली जाती है, लेकिन ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित अलविदा तनाव कार्यक्रम के आठवें दिन लोगों ने मानव की आंतरिक बुराइयों, विकारों एवं व्यसनों की आहुति दी। इस दौरान नौ दिन तक अलग-अलग उत्सव मनाए गए। इंदौर से पधारीं मुख्य वक्ता व तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पूनम दीदी ने कहा कि वर्तमान समय सृष्टि पर परमात्मा शिव का दिव्य अवतरण हो चुका है और वह स्वर्णिम युग की पुनर्स्थापना का अपना अलौकिक कर्तव्य कर रहे हैं। यह सृष्टि परिवर्तन की संधिकाल अर्थात् सर्वोत्तम संगम युग की घड़ी है। यदि इस समय हम परमात्मा को पहचान कर अपनी आत्मा रूपी बैटरी को ईश्वरीय शक्तियों एवं दिव्य गुणों से भरपूर करेंगे तो जन्म जन्मांतर के लिए हमारा जीवन सुख, शांति, प्रेम, आनंद एवं खुशहाली से भरपूर बनेगा। मानव सृष्टि के आदि काल में अपने देव स्वरूप में था। अब पुन: समय आ गया है, अपने उसी स्वरूप को जागृत करने का। यदि हम परमात्मा शिव से संबंध जोड़कर राजयोग मेडिटेशन द्वारा अपनी आंतरिक शक्तियों एवं खूबियों को जागृत नहीं करेंगे तो आने वाली विपरीत परिस्थितियों, समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना नहीं कर सकेंगे। क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके सुरेंद्र दीदी ने कहा कि विकारों, बुराइयों, व्यसनों की आहुति आपके जीवन में सफलता एवं खुशहाली के नए द्वार खोलेगी। मऊ जिला प्रभारी बीके विमला दीदी ने कहा कार्यक्रम से जीवन में आशा की नई किरण बनकर आएगा।

ये भी रहे मौजूद
माउंट आबू मुख्यालय से संस्थान के पीआरओ बीके कोमल, संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके दीपेंद्र, बीके पंकज, पुष्पा दीदी, निर्मला दीदी, अमिता दीदी, शशि दीदी, सरोज दीदी, स्मिता दीदी, ममता दीदी, बीके रामकृष्ण, बीके अमरजीत, बीके श्रीराम,
बीके वीरेंद्र, बीके रामसरिक, बीके तापोसी ने मंच पर शिवध्वज लहराया। अतिथि के रूप में डॉ. मनोज गुप्ता, कल्पना गुप्ता, डॉ. गुंजन गर्ग, पवन खंडेलवाल, श्रीराम जायसवाल, डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. शशांक शेखर सिंह, डॉ. विजय के सिंह, आरपी सिंह, केके पांडेय, हंसनाथ तिवारी, ओम प्रकाश यादव, डॉ. सीएम राय, इंजीनियर जितेंद्र सिंह, पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में 8 बार स्वर्ण पदक विजेता संस्था के सदस्य वीरेंद्र मरकाम, सिंधी समाज से अशोक कुमार एवं परमानंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *