प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी बी. के. डॉ रीना दीदी को एल एन सी टी यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई है | उन्हे यह उपाधि स्कूल ऑफ जर्नेलिज़्म एवं मास कम्यूनिकेशन द्वारा ‘कोविड 19 के दौरान भारत में सकारात्मकता को प्रचारित करने में आध्यात्मिक संचार की भूमिका का अध्ययन’ पर शोध के उपरांत प्रदान की गई | उन्होंने अपना शोध एल एन सी टी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जर्नेलिज़्म एवं मास कम्यूनिकेशन की विभागाध्यक्ष डॉ. अनु श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे किया |
ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी जी एवं संस्था के वरिस्ठ पदाधिकारियों ने दिया आशीर्वाद : ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी जी एवं ब्रह्माकुमारीज से वरिस्ठ पदाधिकारियों ने बी के डॉ. रीना दीदी को पी एच डी उपाधि प्राप्त करने पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है |