सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मेडिटेशन से आती है मन और बुद्ध को नियंत्रित करने की कला: राजयोगिनी जयंती दीदी ब्रह्माकुमारीज़ ने बनाया रिकार्ड, देशभर में 88581 यूनिट रक्तदान ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय पहुंचे देशभर से राजा-महाराजाओं के वंशज दादी ने जीवनभर प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया: राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी देशभर में 670 रक्तदान शिविर आयोजित, 50 हजार यूनिट रक्त एकत्रित पत्रकार अपने जीवन में अध्यात्म और योग को शामिल करें: राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी सात देशों के 2700 धावकों ने लगाई दौड़, दो हजार फिनिश पाइंट तक पहुंचे
पूर्णिया शाखा के सभागार में” अलौकिक रक्षाबंधन पर्व ” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l” - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
पूर्णिया शाखा के सभागार में” अलौकिक रक्षाबंधन पर्व ” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l”

पूर्णिया शाखा के सभागार में” अलौकिक रक्षाबंधन पर्व ” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l”

बिहार राज्य समाचार

प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय , पूर्णिया शाखा के सभागार में बी के मुकुट मणि के नेतृत्व में ” अलौकिक रक्षाबंधन पर्व ” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l


शिव आमंत्रण, आबू रोड (राजस्थान)। अलौकिक रक्षाबंधन पर्व ” कार्यक्रम पर ” बी. के . मुकुट मणि बहन ने बताया कि रक्षाबंधन सभी पर्व में एक अनोखा पर्व है l भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला, अनेक आध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई – बहन के रिस्ते की स्मृति दिलाने वाला है l

इस पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व बहन, भाई के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाती है जो शुद्ध, शीतल और खुशी पूर्वक जीवन जीने की शुभकामनाएं देती है l तिलक दाएं हाथ से किया जाता है तथा रखी भी दाएं हाथ पर बांधी जाती है l यह विधि हमें यह प्रेरणा देती है कि हम सदा राईट अर्थात्‌ सकारात्मक चिंतन करते हुए राईट श्रेष्ठ कर्म ही करें जिससे आत्मा अनिष्ट परिणामों से दुःखी व अशांत होने से सुरक्षित रहेगी l मिठाई खिलाने के पीछे भी रहस्य है कि मन को और संबंधो को मधुर बनाये रखे l ऐसे अनेकों रहस्यों को दीदी जी ने सपष्ट किया l डॉ देवी राम जी ने भी कार्यक्रम की सराहनीय प्रसंशा की साथ ही दीदी जी के स्वास्थ्य की मंगल कामना किये l

इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को दीदी जी ने रखी बांधी l
इस अवसर पर विधायक विजय खेमका जी के कार्यालय में जाकर राखी बांधी और आध्यात्मिक रहस्य को बताई l विधायक विजय खेमका जी ने कहा कि यह आध्यात्मिक रहस्य जानकर बहुत ही अच्छा लगा , हम सदैव दीदी जी आपका आभारी रहूँगा l दीदी जी ने मुख्यालय माउंट आबू में जाने के लिए भी निमंत्रण दिए l विधायक विजय खेमका जी के द्वारा दीदी का सम्मान किया गया l

सभी अतिथियों ने भी कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया और जीवन में पालन करने का भी संकल्प लिया
इस अवसर पर इशा बहन, दीपा बहन, जागृति बहन ने मीडिया कार्यालय में जाकर राखी बांधी l दीदी जी ने सभी को अपने मन में शुभ संकल्प का प्रतिज्ञा करायी कि सदा अपने और सबके प्रति मन शुभ विचार रखेंगे l अपने मन, वचन और कर्म से किसी को दुख नहीं पहुँ चाहेंगे l परमात्मा शिव बाबा विश्व का रक्षक है और उनसे सच्ची मन की भावना से संबंध रखने से सदा सुरक्षित रहे lमंच संचालन बी के मधु बहन ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *