सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का 101 साल की उम्र में देवलोकगमन देशभर में रिकार्ड 48 हजार मेडिटेशन कार्यक्रम कर बनाया कीर्तिमान देश-विदेश से पांच लाख लोग पहुंचे ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय दिव्यांग सेवा के लिए एसबीआई ने प्रदान की ट्रेवलर गाड़ी दुनिया भर में दादी ने बढ़ाया नारी शक्ति का मान-मोहिनी दीदी दादी ने विश्वभर में पहुंचाया अध्यात्म-योग का संदेश शिविर में 381 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
ब्रह्माकुमारीज़- आईटीबीपी के बीच समझौता ज्ञापन  ( MOU)  अनुबंध हुआ  - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
ब्रह्माकुमारीज़- आईटीबीपी के बीच समझौता ज्ञापन  ( MOU)  अनुबंध हुआ 

ब्रह्माकुमारीज़- आईटीबीपी के बीच समझौता ज्ञापन  ( MOU)  अनुबंध हुआ 

उत्तर प्रदेश राज्य समाचार

शिव आमंत्रण, जानकीपुरम/लखनऊ। भारत-तिब्बत पुलिस बल पूर्वी फ्रंटियर (आईटीबीपी) मुख्यालय अलीगंज लखनऊ और ब्रह्माकुमारीज़ जानकीपुरम के साथ एमओयू साइन किया गया। इसका उद्देश्य राजयोग मेडिटेशन द्वारा तनाव को प्रबंध करना है। अब आईटीबीपी के जवान हर तीन महीने में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर आकर सात दिन राजयोग का अभ्यास करेंगे।भारततिब्बत पुलिस बल देश का एक अग्रणी व अनुसाशित बल है जिसकी तैनाती अति दुर्गम क्षेत्र व मानव जीवन के प्रतिकूल परिस्थितिओं में रहती है। साथ ही बल के कर्मियों की लॉ एंड आर्डर की स्थापना के लिए जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ता है। यह एमओयू आईटीबीपी के पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय महानिरीक्षक श्याम महरोत्रा, उप महानिरीक्षक विश्वामित्र आनंद, ब्रिगेडियर पी के जायसवाल, उप महानिरीक्षक निर्भय सिंह, उप महानिरीक्षक मनधीर एक्का, उप महानिरीक्षक आरके चौहान और ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से बीके सुमन दीदी, बीके गिरीश भाई, बीके निर्मला दीदी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *