शिव आमंत्रण, इंदौर/मप्र। ब्रह्माकुमारीज़ के जोनल मुख्यालय ओम शांति भवन न्यू पलासिका में तीन दिवसीय युवा प्रभाग द्वारा स्वस्थ, तंदुरुस्त एवं खेल एजेंडा युवाओं के लिए (वाई-20) विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई से पधारे अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर प्रो. ईवी गिरीश ने कहा कि किसी भी कार्य में सफल होने के लिए एकाग्रता का होना बहुत आवश्यक है। एकाग्रता के लिए दिल की गहराइयों से हम क्या देखते हैं, क्या सुनते हैं, क्या करते हैं। जैसा हम देखते हैं, सुनते हैं, वही हम बन जाते हैं। एकाग्रता के लिए हमारा लक्ष्य के ऊपर अटेंशन होना बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को कहा जाता है ध्यान से काम करो, ध्यान से पढ़ाई करो। लेकिन मजे की बात यह है कि किसी भी कक्षा में ध्यान क्या है इसे कैसे किया जाता है, यह नहीं सिखाया जाता है। क्योंकि आज हमारा मन बाहर की बातों में जैसे सिनेमा, गेम्स, टीवी आदि में इतना ज्यादा इंवॉल्व है कि वह जरूरी कार्यों में फोकस नहीं कर पाता है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का राजयोग, एकाग्रता के लिए बहुत ही सहज और सरल है, जिसे जीवन में अपनाना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र की निदेशिका तारा पारगी ने कहा ब्रह्माकुमारी द्वारा युवाओं के लिए आयोजित यह कार्यशाला बहुत ही अहम है क्योंकि इसमें सिखाई जाने वाली बातें आपको जीवन के हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं काम जरूर आएंगी। डीएवीवी की रजिस्ट्रार रचना ठाकुर ने जीवन जीने की कला के कुछ सूत्र युवाओं के साथ साझा किए। इंदौर जोन की निदेशिका राजयोगिनी आरती दीदी ने कहा कि हर कार्य में एकाग्रता का अहम रोल है। मनुष्य सुख, शांति और समृद्धि के लिए दर-दर भटकता है लेकिन उसे यह पता ही नहीं है कि जिस खजाने की उसको तलाश है, वह तो उसके अंदर ही है। राजयोग द्वारा परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय होना आवश्यक है। बीके नारायण भाई ने भी संबोधित किया।
सफलता के लिए आवश्यक है एकाग्रता
June 13, 2023 मध्य प्रदेश राज्य समाचारखबरें और भी