सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
खुश होकर और प्रभु की याद में करें भोजन: बीके बाला बहन परमात्मा की छत्रछाया में रहें तोे सदा हल्के रहेंगे: बीके बृजमोहन भाई ईशु दादी का जीवन समर्पण भाव और ईमानदारी की मिसाल था ब्रह्माकुमारीज़ जैसा समर्पण भाव दुनिया में आ जाए तो स्वर्ग बन जाए: मुख्यमंत्री दिव्यांग बच्चों को सिखाई राजयोग मेडिटेशन की विधि आप सभी परमात्मा के घर में सेवा साथी हैं थॉट लैब से कर रहे सकारात्मक संकल्पों का सृजन
संकल्पों का शरीर पर भी पड़ता है प्रभाव - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
संकल्पों का शरीर पर भी पड़ता है प्रभाव

संकल्पों का शरीर पर भी पड़ता है प्रभाव

उत्तर प्रदेश राज्य समाचार


शिव आमंत्रण, वाराणसी (उप्र)। पावरग्रिड कार्पोरेशन उत्तरी क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा वाराणसी के होटल क्लार्कस में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें देश के अनेक स्थानों से आए पावरग्रिड के मैनेजर्स और जनरल मैनेजर्स के लिए राजयोग एवं मैनेजमेंट ट्रैनर बीके तापोशी, राजयोगी बीके बिपिन ने सुखी स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए राजयोग की उपयोगिता बताई।
बीके तापोशी ने अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सुखी स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन से ही स्वस्थ तन का निर्माण होता है। हमारे सोच विचार और संकल्प हमारे शरीर के ऊपर विशेष प्रभाव डालते हैं। इसलिए हमें अपने संकल्पों को सकारात्मक और सशक्त बनाना होगा। संयमित और संतुलित जीवन के लिए राजयोग अपरिहार्य बताते हुए उन्होंने कॉमेंट्री द्वारा सभी को गहन शांति और आनंद की अनुभूति कराई।
जीवन में रिटायरमेंट के बाद आने वाली समस्याओं व चुनौतियों का समाधान करने में आध्यात्मिकता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए राजयोगी बीके विपिन भाई ने कहा कि जीवन के प्रति नवीन दृष्टिकोण और भावनात्मक संतुलन बनाकर चलने से हम अनेक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं । इसकी कला परमात्म प्रदत्त आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग द्वारा सहज सम्भव है। राजयोग के नियमित अभ्यास से मन शक्तिशाली बनता है।
पावर ग्रिड अधिकारियों द्वारा सभी वक्ताओं का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक एके राय ने आभार जताया। उत्तरी क्षेत्र के मानव संसाधन प्रभारी अशोक मिश्रा, लखनऊ के दिनेश पाण्डेय, कार्यक्रम प्रभारी विनोद, राजयोग टीचर बीके सरिता, बीके प्रियंका, खुशी, बीके गंगाधर, ईशान आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *