वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और डब्ल्यू एच ओ की मुहिम
शिव आमंत्रण, भीनमाल। लंदन के वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और डब्ल्यू एच ओ द्वारा कोरोना से स्वयं का बचाव करने के लिए प्रेरित करने तथा ऐसे समय पर समाज के लिए सेवा करने को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबली प्लेज कैंपेन चलाया गया तथा जिन लोगों ने कोविड 19 पैंडेमिक समय पर इस महामारी को पार करने में स्वास्थ्य का ध्यान रखने, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य अवेयरनेस प्रोग्राम को चलाने में सहयोग दिया उन सभी को डब्ल्यू एचओ द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसी के तहत भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता और उनकी टीम ने कमिटमेंट के रूप में हिस्सा लिया व कोरोना मरीज़ों के बीच जाकर उनके मानसिक स्वास्थ्य और आत्म विश्वास को बढ़ाने का प्रयास किया। उनके अंदर के भय को दूर करने के लिए राजयोग का अभ्यास भी कराया तथा ज़रूरतमंद लोगों को फल, भोजन, काढ़ा व कोविड की दवाईयां आदि देकर स्थूल रूप से भी सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके चलते वल्र्ड बुक आफ रिकार्ड ने उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।