ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल(राज.) द्वारा 15 अक्टूबर 2020 को विश्व विद्यार्थी दिवस निमित्त ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था विद्यार्थियों की समस्याएं और समाधान। इस वेबीनार में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे कोलकाता से मोटिवेशनल स्पीकर विक्रम जी सेठिया साथ ही मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना देशमुख और ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की संचालिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन।
कोलकाता से मोटिवेशनल स्पीकर विक्रम जी सेठिया ने कहा कि हमारे जीवन का पहला और आखरी पन्ना हमारे हाथ में नहीं है लेकिन बीच वाला पन्ना अगर हमें सही रास्ता मिले तो उसे स्वर्ण मुद्रित कर सकते हैं। कोई भी देश की ताकत होती है उस देश की युवा शक्ति और आज भारत में 65% युवा शक्ति है। उन्होंने अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताएं उन्होंने बताया कि सफलता के लिए हमें अपने जीवन में चाहिए स्थिरता, और उन्होंने कहा तेज और लगातार चलने वाला हमेशा धीरे और लगातार चलने वालों से जीत जाता है। और उन्होंने बताया पहले अपनी काबिलियत को जानो और उसके अनुसार काम करो तो आपको जीत जरूर मिलेगी और कोई भी कार्य अगर हम संगठन में करते हैं तो उसमें हमें सफलता जरूर मिलती है।
मुंबई से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना देशमुख ने कहा कि विश्व विद्यार्थी दिवस हम एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर मनाते हैं उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन के बारे में बताया कि उनको अपने जीवन में बहुत सारे पुरस्कार मिले हैं और वह हमारे जीवन में एक प्रेरणा स्त्रोत है उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह अपने जीवन में एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श जरूर बनाएं।
ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की संचालिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने कहा कि 15 अक्टूबर विश्व विद्यार्थी दिवस है साथ-साथ यह विश्व हाथ धुलाई का भी दिवस है उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम जी के साथ अपना अनुभव भी बताया उसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन की समस्याएं सामने रखी जिसका समाधान विक्रम जी सेठिया अर्चना देशमुख और ब्रह्माकुमारी गीता बहन द्वारा कराया गया। यह वेबीनार जूम तथा यूट्यूब पर लाइव किया गया।