शिव आमंत्रण,आबू रोड। बचपन से ही मैं बहुत भोला लडक़ा था। जिसके वजह से हमेशा मुझे हर कोई परेशान करता था। लेकिन जब से ब्रह्माकुमारीज़ का ईश्वरीय ज्ञान लिया तब से उमंग-उत्साह से भर गया। सभी नकारात्मक और हीनभावनाओं के प्रभाव से मुक्त होता गया। राजयोग ने अपना जीवन ही बदल डाला। मैनें महसूस किया कि परमात्म महावाक्य और लगातार मेडिटेशन से हर कोई सदा के लिए बीमारी, तनाव व डिप्रेशन से मुक्त हो सकता है। साथ ही राजयोग से सदा के लिए नशीली पदार्थो, गलत संगतीयों, पारिवारिक कलह-क्लेश से बचकर पारिवारिक सम्बन्ध और ही अच्छे हो जातें हैं। आप भी ब्रह्माकुमारीका संस्थान के कोई भी नजदीकी मेडिटेशन सेंटर पर आकर मेडिटेशन का अभ्यास करना सीखें।
[शंभू पासवान] ईश्वरीय सेवाधारी,हाजीपुर, बिहार

राजयोग से मेरा जीवन उत्साह से भर गया
January 22, 2021 बातचीतखबरें और भी

परमात्मा का लाइट के रूप में हुआ साक्षात्कार, मीट-चिकन छूटा
बातचीत 10 January 2024
दिल्ली से लेकर अमेरिका के डॉक्टर्स हारे
बातचीत 6 January 2024