शिव आमंत्रण, मियामी। ह्ललोरिडा के मियामी में यूनाईटेड नेशन द्वारा वुमेन हिस्ट्री मंथ के तहत ‘वुमेन सोविंग द वे’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में एनवाई और हेल्थ फाउण्डेशन साउथ की पॉलिसी डायरेक्टर नताली केस्टेलन्स, यूनाईटेड नेशन के ब्रह्माकुमारीज की ऑफिस में बीके जुलिया ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, कि संयुक्त राष्ट्र आयोग में महिलाओं के अधिकारों और उनकी भूमिका को दिलाने में राजयोग मेडिटेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इसके साथ ही वीके वाडी ने कहा, कि परमात्मा से कनेक्टेड होने पर जीवन खुशनुमा बन जाता है और जीवन में चमक आती है। सिस्टर जुलिया ने दादी जानकी तथा दादी गुलजार के जीवन और उनकी विशेषताओं के बारे में अवगत कराया। बेबे बटलर ने योग पर कमेन्ट्री की तथा लुसिन्डा डे्रटॉन ने गीत गाया।
में यूनाईटेड नेशन द्वारा ‘वुमेन सोविंग द वे’ पर परिचर्चा
May 27, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी