शिव आमंत्रण, वेलिंग्टन। न्यूज़ीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन में किलबीर्नी के भारत भवन हॉल में भारत के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा इंटरफेथ ग्रुप्स के संयुक्त प्रयास से किया गया जिसमें 400 से अधिक लोगों ने आकर अपने विचार, प्रार्थनाएं और ध्यान भारत के उन लोगों तक भेजें जो लोग कोरोना जैसी महामारी से ज्यादा जूझ रहे हैं। ऐसे मौके पर बीके भावना ने सभी उपस्थित लोगों को ईश्वरीय संदेश दिया और मेडिटेशन की कॉमेंट्री द्वारा भारत में सुख, शांति के वायब्रेशंस भेजने का अभ्यास कराया। यह प्रेयर मीट अनेकता में एकता का बहुत ही सुंदर उदाहरण रहा।
भारत के लिए न्यूज़ीलैंड के 400 से अधिक लोगों ने की विशेष प्रार्थना
June 9, 2021 अन्तर्राष्ट्रीय समाचारखबरें और भी