बीके सपना के हिम्मत न हारने पर विचार
शिव आमंत्रण, पुणे। अनिश्चित समय में चुनौतियों का सामना कैसे करें इस विषय को लेकर संस्थान के आई.टी. प्रभाग द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे सम्बोधित किया, चाईना की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सपना ने।
इस मौके पर बीके सपना ने कहा, सी द पॉसिबिलिटी, क्रिएट द पॉसिबिलिटी। चाहे दस दरवाजे बंद हुए हो, लेकिन एक दरवाजा थोडासा भी खुला हुआ जरूर है। तो हमे आदत पडी है बंद दरवाजों को देखने की। कोशीस करेंगे तो जरूर आपको खुला दरवाजा दिखाई देगा। हिम्मत नही हारों वह खुला दरवाजा ढूँढने की कोशीश करो, रास्ता जरूर मिलेगा।