जबलपुर के व्यसनमुक्ति कार्यक्रम में व्यक्त विचार
शिव आमंत्रण, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के नेपियर टाउन सेवाकेंद्र एवं नशामुक्ति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में व्यसनमुक्ति जागरूक अभियान का आयोजन भंवरताल पार्क में किया गया जहां पर जनसमुदाय को नशे से होने वाले नुकसान बताए गए।
इस दौरान बीके वर्षा ने नशे से प्रभावित लोगों को बताया, कि व्यसन हमारे जीवन के लिए जहर है जिसे छोडऩे में राजयोग एक सशक्त माध्यम है क्योंकि राजयोग की विधि हमें सीधे ईश्वर से जोड़ती है। जिससे हमें बुराइयों से छुटकारा पाने की शक्ति मिलती है।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना ने भी राजयोग के लाभ से सभी को अवगत कराया।