शिव आमंत्रण,आबू रोड। करीब ९ वर्ष पहले मैं बहुत परेशान रहा करती थी, ग्रेजुएशन कंह्रश्वलीट करने के बाद जॉब के लिए बेहद तनाव में रहती थी। उसके बाद पीस ऑफ माइंड टीवी देखने के बाद ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का राजयोग ज्ञान अभ्यास निरंतर शुरू की तब से मैंने अनुभव किया कि परमात्मा शिवबाबा ने मुझे अपने छत्रछाया में रख खुशियों से भरा जीवन जीना सीखा दिया है। करीब २१ दिन राजयोग करने के पश्चात मेरे अंदर सकारात्मक सोच और परमात्मा कृपा से सब ठीक-ठाक चल होने लगा तथा तीन महीने बाद मैं बैंक में जॉब करने लगी।आज शिवबाबा की याद से जीवन पलट गया। इसके लिए मैं उनको तहे दिल से धन्यवाद देती हूं कि इस लायक परमात्मा ने मुझे बनाया। मैं सबसे यही कहना चाहूंगी कि एक बार राजयोग अभ्यास को जीवन में तनावमुक्त होकर प्रसन्न रहने के लिए अवश्य अपनाएं।
[सुनीता मिश्रा ] बैंक क्लर्क,टाटानगर, (झारखंड)

शिवबाबा की याद से जीवन बदल गया
January 22, 2021 बातचीतखबरें और भी

मेरे साथ पति का एक्सीडेंट में मेरा बचना मुझे गिल्ट फिल करा रहा था
बातचीत 12 April 2022
आपसी संवाद से संबंधों को मिलेगी संजीवनी
बातचीत 2 April 2022