शिव आमंत्रण, आगरा। आगरा के शाहगंज सेवाकेन्द्र एवं पीपल मण्डी सेवाकेन्द्र से बीके बहनों ने चिकित्सक दिवस पर रेनबो हॉस्पिटल के चिकित्सक स्टाफ को सम्मानित किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. जयदीप मल्होत्रा, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. आर.सी. मिश्रा, निदेशक डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों को शाहगंज सेवाकेन्द्र की बीके दर्शन एवं पीपल मंडी की बीके ममता ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं हॉस्पिटल की ओर से भी बीके बहनों को पौधे भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
इस दौरान एस.एन. मेडिकल कॉलेज के कोविड विभाग में चल रहे वेक्सिनेशन के चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का भी बीके बहनों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर वेक्सिनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र चौधरी विशेष तौर से मौजूद थे।
केप्शन :