पठानकोट (पंजाब):- पठानकोट सेवाकेंद्र की प्रथम मुख्य संचालिका एवं यज्ञ की आदि रत्न राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गोपी वल्लभ दादीजी का 18वां स्मृति दिवस मनाया गया l दादीजी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके गुणों, कर्तव्यों एवं तपस्या को याद कर चर्चा की गई l इस अवसर पर केंद्र संचालिका सत्या जी ने कहा दादीजी भारत के कई शहरों में करनाल से अमृतसर ,जालंधर ,दसुआ, जम्मू ,हीरानगर आदि स्थानों पर सेवा करते हुए सन 1966 में ब्रह्मा बाबा ने दादीजी को पठानकोट भेजा l दादीजी ने अपने 35 से भी ज्यादा लौकिक रिश्तेदारों को ज्ञान में चलाया जिनमें गोपाल दादा, गीता बहन ओआरसी , मोहिनी बहन न्यूयॉर्क ,चंद्रिका बहन मोरिशियस मोरिशियस , लक्ष्मी बहन , लक्ष्मण सुंदरी बहन दिल्ली आदि आदि थे l इस अवसर पर बीके प्रताप, बीके गीतांजलि व अन्य मौजूद थे l सन 2002 में दादीजी ने पुराना शरीर ,93 साल की उम्र में छोड़ा तथा आगामी सेवा के लिए प्रस्थान किया l

राजयोगिनी गोपी दादीजी का 18वां स्मृति दिवस मनाया गया
September 8, 2020 पंजाब राज्य समाचारखबरें और भी

त्याग-तपस्या की रजत जयंती पर 50 बीके का किया सम्मान
पंजाब 25 May 2023
माता का प्रभाव पडता है सारे कुटुंब पर
पंजाब 27 April 2021