सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया
राजनीति को साफ करने के लिये ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आये-अजय कुमार - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
राजनीति को साफ  करने के लिये ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आये-अजय कुमार

राजनीति को साफ करने के लिये ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आये-अजय कुमार

मुख्य समाचार

यूथ फार ग्लोबल पीस विषय पर कार्यक्रम का शुभारम्भ

शिव आमंत्रण,आबू रोड, 14 फरवरी, निसं। तेलंगाना सरकार में यातायात एवं परिवहन मंत्री पी अजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति को लोग गन्दी नजरों से देखते हैं। राजनीति की सफाई के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। क्योंकि युवा आते है तो वे नये जोश और उमंग के साथ जनता की सेवा में विश्वास रखते हैं। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में विश्व शांति के लिए युवा प्रोजेक्ट कार्यक्रम के उदघाटन में बोल रहे थे।
आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान मौजूदा राजनीति में आध्यात्मिकता की अति आवश्यकता है। इससे ही शुद्धिकरण होगा। सपिरवार आये मंत्री अजय कुमार ने कहा कि माउण्ट आबू एक अच्छी जगह है यहॉं दुनिया भर के लोग आते है। इसलिए यहॉं ब्रह्माकुमारीज सरीखा संस्थान है जहॉं मानव को श्रेष्ठ मानव बनाने की शिक्षा दी जाती है। जब आदर्श युवा गॉंव-गॉंव और शहरों में जायेंगे और लोगों को श्रेष्ठ जीवन के बारे में जागरूक करेंगे तो निश्चित तौर एक नये समाज की स्थापना होगी।
महाराष्ट्र जोन की निदेशिका बीके संतोष ने कहा कि युवाओं से ही लोगों को आज बहुत उम्मीद है। जब युवा जागेंगे तो पूरा विश्व जागेगा। युवा प्रभाग का यह प्रोजेक्ट पूरे समाज में क्रांति लायेगा। इसलिए इसमें हमे बढ़ चढक़र हिस्सेदारी निभानी चाहिए। युवा प्रभाग की राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बीके कृति ने कहा कि हमारा प्रयास हैकि वर्तमान समय युवाओं में तेजी से बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सके।
इस अवसर पर युवा प्रभाग कोर कमेटी की सदस्य बीके गीता, युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके आत्म प्रकाश, कार्यकारी सदस्य बीके जीतू, बीके हरीश, बीके शिवानी, बीके राजगोपाल समेत कई लोग उपस्थित थे। यह प्रोजेक्ट पूरे देशभर के युवाओं को जोडऩे का प्रयास करेगा तथा सकारात्मकता की भूमिका निभायेगा। 
शांतिवन देख भाव विभोर हुए मंत्री: यातायात मंत्री पी अजय कुमार ने शांतिवन का अवलोकन कर भाव विभोर हो गये। वे संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों से भी मुलाकात की तथा संस्थान की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए राजयोग सीखने की इच्छा जताई। इसके बाद उदयपुर के लिए रवाना हो गये।

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *