योग दिवस पर बीके आरती के विचार
शिव आमंत्रण, इंदौर। इंदौर के ओम् शांति भवन में सहज राजयोग द्वारा स्वस्थ एवं सुखी समाज विषय पर कार्यक्रम हुआ, जहां सदस्यों ने योगाभ्यास किया, वहीं ऑनलाइन कार्यक्रम में इंदौर ज़ोन की प्रभारी बीके आरती ने अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
न्यू पलासिया स्थित ओम शांति भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाई-बहन उपस्थित थे और सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी। सभी ने फिजिकल एक्सरसाइज किए और राजयोग का अभ्यास भी किया। इंदौर जोन प्रभारी बीके आरती ने इस अवसर पर कहा, कि हम सभी राजयोग का निरंतर अभ्यास करते हैं फिजिकल एक्सरसाइज भी सभी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जैसी परिस्थितियां अभी संसार में चल रही है उस अनुसार फिजिकल एक्सरसाइज भी जरूरी है और साथ-साथ राजयोग का अभ्यास भी जरूरी है। इससे मन-बुद्धि-संस्कार शांत रहते हैं, मन विचलित नहीं होता, बुद्धि व्यर्थ संकल्प नहीं चलाती, अंदर कोई बुरे ख्यालात अपनी तस्वीर नहीं बनाते और जो संस्कार हमारे दूसरों को दुख देते हैं वह संस्कार भी मिट जाते हैं। इसलिए हमको हमेशा परमात्मा की निराकार स्थिति में रहना चाहिए। निरंतर मनमनाभव के पाठ को पक्का करो जिससे स्थिति बहुत शक्तिशाली बने। एकाग्रता को धारण करना है एवं मनसा के द्वारा सारे विश्व को सकाश देने का कार्य करना है