सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
श्रेष्ठ-पॉजीटिव संकल्प करेंगे तो ही श्रेष्ठ बनेंगे: बीके शिवानी दीदी अध्यात्म-राजयोग का परमात्म दिव्य ज्ञान करेगा नए युग का सूत्रपात जब हम श्रद्धाभाव, समर्पण भाव से कार्य करेंगे तो जीवन सफल होगा: राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह भारत ही एकमात्र देश है जो विश्व को दिशा, शांति और धर्म दे सकता है: केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा संविधान से पहले हमारी सनातन संस्कृति और सभ्यता है: मुख्यमंत्री वैश्विक शिखर सम्मेलन आज से, देश-विदेश से छह हजार हस्तियां करेंगी शिरकत वैश्विक शिखर सम्मेलन 22 से, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा होंगे शामिल
मन को संतुलित रखने फिजिकल के साथ राजयोग अभ्यास भी है जरूरी - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
मन को संतुलित रखने फिजिकल के साथ राजयोग अभ्यास भी है जरूरी

मन को संतुलित रखने फिजिकल के साथ राजयोग अभ्यास भी है जरूरी

मध्य प्रदेश राज्य समाचार

योग दिवस पर बीके आरती के विचार

शिव आमंत्रण, इंदौर। इंदौर के ओम् शांति भवन में सहज राजयोग द्वारा स्वस्थ एवं सुखी समाज विषय पर कार्यक्रम हुआ, जहां सदस्यों ने योगाभ्यास किया, वहीं ऑनलाइन कार्यक्रम में इंदौर ज़ोन की प्रभारी बीके आरती ने अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।

राजयोग व फिजिकल एक्सरसाइज करते हुए इंदोर के बीके भाई-बहने।

न्यू पलासिया स्थित ओम शांति भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाई-बहन उपस्थित थे और सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी। सभी ने फिजिकल एक्सरसाइज किए और राजयोग का अभ्यास भी किया। इंदौर जोन प्रभारी बीके आरती ने इस अवसर पर कहा, कि हम सभी राजयोग का निरंतर अभ्यास करते हैं फिजिकल एक्सरसाइज भी सभी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जैसी परिस्थितियां अभी संसार में चल रही है उस अनुसार फिजिकल एक्सरसाइज भी जरूरी है और साथ-साथ राजयोग का अभ्यास भी जरूरी है। इससे मन-बुद्धि-संस्कार शांत रहते हैं, मन विचलित नहीं होता, बुद्धि व्यर्थ संकल्प नहीं चलाती, अंदर कोई बुरे ख्यालात अपनी तस्वीर नहीं बनाते और जो संस्कार हमारे दूसरों को दुख देते हैं वह संस्कार भी मिट जाते हैं। इसलिए हमको हमेशा परमात्मा की निराकार स्थिति में रहना चाहिए। निरंतर मनमनाभव के पाठ को पक्का करो जिससे स्थिति बहुत शक्तिशाली बने। एकाग्रता को धारण करना है एवं मनसा के द्वारा सारे विश्व को सकाश देने का कार्य करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *