शिव आमंत्रण, नांदेड़। आजकल आंदोलन को लेकर देशभर में किसान चर्चा में हैं। लेकिन महाराष्ट्र का एक किसान अनोखी चर्चा में है जिन्हें महाराष्ट्र शासन की ओर से सेंद्रिय कृषि भूषण पुरस्कार 2019 से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है यह पुरस्कार मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जाता है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुड़े भगवान रामजी इंगोले को मिला यह पुरस्कार इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने एक नई खेती की प्रणाली ‘शाश्वत यौगिक खेती’ का मॉडल प्रस्तुत किया है। किसान श्री. इंगोले का ‘ओम् शांति ऑर्गेनिक फार्म’ है जिसके माध्यम से ये लोगों को शाश्वत यौगिक खेती करने का प्रशिक्षण देते है।
भगवान रामजी इंगोले इस पुरस्कार के लिए महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा करने के साथ ही यौगिक खेती करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग का भी धन्यवाद करते हैं। उन्होने कहा, मुझे जो पुरस्कार मिला है इससे निश्चित ही किसानों का मनोबल बढ़ेगा और जादातर किसान शाश्वत योगिक खेती की तरफ बढ़ जायेंगे। जिससे प्रकृति का नुकसान नही होगा, पेड-पौधों की रक्षा होगी, सात्विक विचार से, मेडिटेशन से हम जो अन्नधान्य उगाते है उसका सेवन कोई भी करेंगे तो उनके अंदर भी सात्विकता आयेगी।
आपको बता दें कि वे अपने खेत में उगाये गये शुद्ध खाद्य पदार्थो की पैकिंग करके अपनी आमदनी भी करते हैं और लोगों को उनके खाद्य पदार्थों पर शुद्धता का विश्वास भी है।
भगवान रामजी इंगोले को मिला सेंद्रिय कृषि भूषण पुरस्कार 2019
May 17, 2021 वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीजखबरें और भी