हैदराबाद ऑनलाईन में बीके रीतू के विचार
शिव आमंत्रण, हैदराबाद। ब्रह्माकुमारीज, शांति सरोवर रिट्रीट सेन्टर-हैदराबाद की ओर से उपचार में स्व की करुणा विषय पर ऑनलाईन प्रेरणादायी वार्तालाप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुम्बई की मोटिवेशनल स्पीकर बीके रीतू ठक्कर ने कहा, कि खुद पर खुद दया करने से भी कई मानसिक और शारीरिक बीमारियों को ठीक करने में मदद मिलती है । इसलिए दया भाव से अपने अन्दर ज्ञान और आध्यात्मिक शक्ति का विकास करे जिससे कम्पेशन का भाव विकसित होता है। आप अपने अंदर जैसे जैसे सकारात्मक विचार लाते जायेंगे वैसे वैसे आपके अंदर बदलाव महसूस होता जायेगा। आप हलका फुलका महसूस करते जायेंगे।
कार्यक्रम के अन्त में सहभागी लोगों को कुछ समय के लिए ईश्वरानुभूति करायी गई तथा जीवन में राजयोग अपनाने की सलाह भी दी गई।