सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन- वैश्विक शिखर सम्मेलन- शाम का सत्र (4 अक्टूबर) जब हम शांत होते हैं, तभी दूसरों के प्रति सहानुभूति और प्रेम का भाव रख सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आध्यात्मिक सशक्तिकरण से समाज बनेगा स्वस्थ और खुशहाल हमारी जिंदगी में आध्यात्मिक सशक्तिकरण बहुत जरूरी है: अभिनेत्री आस्था चौधरी वैश्विक शिखर सम्मेलन में देश-विदेश से जुटेंगी पांच हजार हस्तियां, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए एक पथ प्रदर्शक है मीडिया
आत्मशक्तियों को जागृत कर पवित्रता धारण करने का पर्व है नवरात्रि - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
आत्मशक्तियों को जागृत कर पवित्रता धारण करने का पर्व है नवरात्रि

आत्मशक्तियों को जागृत कर पवित्रता धारण करने का पर्व है नवरात्रि

उत्तर प्रदेश राज्य समाचार

शिव आमंत्रण सादाबाद । ब्रह्माकुमारीज के सादाबाद (उ.प्र.) सेवाकेंद्र पर पर दुर्गा नवमी के उपलक्ष्य में चैतन्य देवीयों के झाँकी दर्शन की धूम रही। सभी भक्तजन देवी माँ के विविध रूपों के दर्शन से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील गौतम, समाजसेवी रामू शुक्ला, बीके भावना आदि सभी ने स्नेह पूर्वक देवियों की दीपक जलाकर आराधना व आरती की।
इस अवसर पर सादाबाद प्रभारी बीके भावना ने कहा, नवरात्रि पर्व पवित्रता का प्रतीक है। मान्यता है कि इन नौ दिनों में रखे जाने वाले व्रत हमारी आत्मा की शुद्धता और पवित्रता के लिए होते हैं। इसके साथ-साथ हमें अपने मन के विचारों की शुद्धि पर भी ध्यान देना चाहिए। तभी हम बेहतर इन्सान बन पाएंगे और पारिवारिक रिश्तों को मजबूत कर सकेंगे। हर आत्मा के अंदर दैवी शक्तियां हैं, जिन्हें सिर्फ जागृत करने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि हम बचपन से यही सीखते आए कि जब-जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप बढ़ेगा, तब उसपर विजय प्राप्त करने के लिए दैवी शक्तियों का आह्वान किया जाएगा। इसके लिए हमें अपने अंदर शक्तियों का आह्वान करना होगा, हमें इस त्यौहार के आध्यात्मिक रहस्यों को समझना होगा।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम ने कहा, कि देवी माँ के अनेक रूपों के दर्शन कर हम धन्य हो गए। इस पावन अवसर पर आज हम सभी मिलकर प्रतिज्ञा करते है कि हम सभी माताओं – बहनों का सम्मान करेंगे और करवाएंगे।
समाजसेवी रामू शुक्ला ने कहा, माँ के दरबार में कोई भी इन्सान खाली हाथ नहीं जाता। झोली भरपूर करके ही जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *