सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
दूसरों के प्रति मधुरता और करुणा का व्यवहार रखें आध्यात्मिकता और नैतिक, मूल्य शिक्षा से ऊंचा उठेगा समाज का स्तर: डॉ. बीके मृत्युंजय भाई तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प ब्रह्ममुहूर्त में राजयोग मेडिटेशन से की नव वर्ष की शुुरुआत ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्रों पर मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजली विश्व को शांति और सद्भावना की ओर ले जाने का कदम है ध्यान दिवस आज विश्वभर में मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस
गुजरात से आए पटेल समाज के तीन हजार लोगों ने लिया समाज में नशामुक्ति का संकल्प - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
गुजरात से आए पटेल समाज के तीन हजार लोगों ने लिया समाज में नशामुक्ति का संकल्प

गुजरात से आए पटेल समाज के तीन हजार लोगों ने लिया समाज में नशामुक्ति का संकल्प

मुख्य समाचार

– शांतिवन में निकाली नशामुक्ति संकल्प यात्रा
– मेडिकल विंग की ओर से चलाया जा रहा है देशव्यापी अभियान

शिव आमंत्रण, आबू रोड। गुजरात से आए पटेल समाज के तीन हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक रूप से समाज में नशामुक्ति का संकल्प लिया है। इसे लेकर समाजजन ने ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवन परिसर में संकल्प यात्रा निकाल कर लोगों को नशे से दूर करने का संकल्प किया। यात्रा में बुजुर्गों से लेकर युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने नारे लगाए कि हम संकल्प लेते हैं नशे की बुराई की समाज से उखाड़ फेकेंगे। न ही परिवार के किसी सदस्य को नशा करने देंगे न ही समाज में लोगों को नशा करने देंगे। जो भी नशा करते मिलेगा उसे जागरूक करेंगे। नशे के हानिकारक प्रभाव बताएंगे। इस दौरान सभी हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान सभी ने नारे लगाए कि- तंबाकू गुटखा, दिल को झटका। नशेवाला जीवन, खतरनाक जीवन। तंबाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा। सोचो फिर सोचो, नशा करने से पहले सोचो। 
इस दौरान मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके बनारसी लाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग और भारत सरकार के सामाजिक न्याय ए‌वं सहकारिता मंत्रालय द्वारा देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अभियान में पटेल समाज के लोगों के जुड़ने से और गति मिलेगी। परमात्मा के घर से सभी संकल्प लेकर जा रहे हैं तो निश्चित रूप से इस अभियान को गति मिलेगी। लोगों नशे को लेकर जागरूक होंगे। सजगता आएगी। शुभारंभ पर सभी ने एक स्वर में कहा कि नशे की इस सामाजिक बुराई को हम जड़ से उखाड़ फेकेंगे। नशा जीवन का नाश करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *