सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
86 वर्षीय ब्रह्माकुमारीज़ के महासचिव राजयोगी निर्वैर भाई का देवलोकगमन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी
<strong>पीएचडी के लिए स्टूडेंट सीख रहे यौगिक साइंस की बारीकियां</strong> - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
<strong>पीएचडी के लिए स्टूडेंट सीख रहे यौगिक साइंस की बारीकियां</strong>

पीएचडी के लिए स्टूडेंट सीख रहे यौगिक साइंस की बारीकियां

मुख्य समाचार

  • विषय विशेषज्ञों का पैनल कर रहा मार्गदर्शन
  • युवा से लेकर बुजुर्गों ने लिया पीएचडी डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन
स्टूडेंट को संबोधित करते हुए वक्तागण

शिव आमंत्रण आबू रोड/राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे पीएचडी डिग्री प्रोग्राम में युवा से लेकर बुजुर्ग उत्साह दिखा रहे हैं। यौगिक साइंस में पीएचडी के लिए स्टूडेंट को बारीकियां सिखाईं जा रही हैं। दूरस्थ शिक्षा प्रभाग द्वारा आठ दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम (ट्रेनिंग कोर्स प्रोग्राम फॉर पीएचडी) मनमोहिनीवन कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से विभिन्न आयु वर्गों के युवा से लेकर ब्रह्माकुमार भाई-बहनें, प्रोफेशनल्स, गृहिणी और बुजुर्ग स्टूडेंट बनकर पीएचडी के दौरान किन बातों का ध्यान रखें आदि बारीकियां सीख रहे हैं। ट्रेनिंग में डिग्री प्रोग्राम की सहयोगी मनिपाल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।
शुभारंभ सत्र में मप्र हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यौगिक साइंस में पीएचडी करने से निश्चित रूप से योग और आध्यात्म की गहराइयों में जाने का अवसर स्टूडेंट को प्राप्त होगा। योग हमारी सभ्यता और संस्कृति है। पाठ्यक्रम में योग शामिल होने से युवाओं का भी इस ओर रुझान बढ़ रहा है।
मणिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. हरिकुमार ने कहा कि मूल्य एवं आध्यात्म में पीएचडी डिग्री प्रोग्राम शुरू करने के पीछे यही मकसद है कि समाज में जो तेजी से मूल्यों का क्षरण हो रहा है उसे रोका जा सके। नई पीढ़ी को मूल्य शिक्षा, योग और आध्यात्म की शिक्षा को रिसर्च के माध्यम से दिया जा सके। ट्रेनिंग के दौरान एजुकेशन, सोसलॉजी और मैनेजमेंट आदि के स्टूडेंट भी भाग ले रहे हैं।

ट्रेनिंग प्रोग्राम में मौजूद स्टूडेंट

योग हमारी संस्कृति है-
अन्नामलाई यूनिवर्सिटी मदुरई के योगा स्टडीज डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार मुरदेशन ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। हमारा जीवन योग के ही इर्द-गिर्द घूमता है। योग हमारी संस्कृति के साथ सभ्यता और परंपरा रहा है। आशा है कि स्टूडेंट यौगिक साइंस में पीएचडी डिग्री पूरी करने के बाद इसका लाभ समाज तक पहुंचाएंगे।

अपनी रिसर्च मेहनत के साथ पूरी करें-
शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि आप सभी नए-नए टॉपिक पर रिसर्च के माध्यम से योग और आध्यात्म की नई गुत्थियों को सुलझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अपनी रिसर्च को पूरी लगन, मेहनत और समर्पण भाव के साथ पूरा करें। दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ. बीके पांड्यामणि भाई ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान पीएचडी के दौरान आनी वाली समस्याओं, परेशानियों आदि पर गहराई से प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही किन-किन बातों का ध्यान रखें आदि के बारे में भी बताया जाएगा। एक-एक स्टूडेंट को उनके टॉपिक के अनुसार गाइड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *