- माउंट आबू से पहुंचे 108 राजयोगी भाई-बहनें
शिव आमंत्रण, सिवनी/मप्र। ब्रह्माकुमारीज़ के नवनिर्मित शांति शिखर भवन को समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया। उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से मुख्यालय माउंट आबू से पधारीं महिला प्रभाग की संयोजिका डॉ. सविता दीदी सहित 108 राजयोगी भाइयों ने भाग लिया। वहीं इंदौर जोन की निदेशि का बीके हेमलता दीदी, भिलाई की निदेशिका बीके आशा दीदी, बरघाट से बीके सविता दीदी, विधायक अर्जुन काकोरिया, सिवनी विधायक मुनमुन राय, पूर्व सांसद नीता पटेरिया ने रिबन काटकर भवन का उद्घाटन किया। पूर्व सांसद पटेरिया ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा निर्मित भवन हमारे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह भवन श्रेष्ठ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। सिवनी जिले से अनेक ब्रह्माकुमार भाई-बहनें संपूर्ण भारत में अनेक राज्यों में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वह सभी भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित हुए यह हर्ष का विषय है। कार्यक्रम में भारतवर्ष से करीब चार हजार भाई-बहनों ने भाग लिया। सेवाकेंद्र संचालिका बीके ज्योति दीदी ने कहा कि यहां शहरवासी सुबह-शाम आकर नि :शुल्क राजयोग मेडिटेशन का कोर्स कर सकते हैं। संचालन मोटिवेशनल स्पीकर बीके शक्तिराज ने किया। आभार कथावाचक बीके गीता दीदी ने माना।