सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
ब्रह्माकुमारीज़ जैसा समर्पण भाव दुनिया में आ जाए तो स्वर्ग बन जाए: मुख्यमंत्री दिव्यांग बच्चों को सिखाई राजयोग मेडिटेशन की विधि आप सभी परमात्मा के घर में सेवा साथी हैं थॉट लैब से कर रहे सकारात्मक संकल्पों का सृजन नकारात्मक विचारों से मन की सुरक्षा करना बहुत जरूरी: बीके सुदेश दीदी यहां हृदय रोगियों को कहा जाता है दिलवाले आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ और स्वस्थ समाज थीम पर होंगे आयोजन
राजयोगिनी बीके मंजू दीदी (इंचार्ज देहरादून सर्किल, )उत्तराखंड रत्नश्री से विभूषित - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
राजयोगिनी बीके मंजू दीदी (इंचार्ज देहरादून सर्किल, )उत्तराखंड रत्नश्री से विभूषित

राजयोगिनी बीके मंजू दीदी (इंचार्ज देहरादून सर्किल, )उत्तराखंड रत्नश्री से विभूषित

वंडर्स ऑफ ब्रह्माकुमारीज

शिव आमंत्रण,उत्तराखंड। देहरादून-इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के उत्तराखंड चैप्टर ने अपने एक भव्य कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की देहरादून सर्किल इंचार्ज, राजयोगिनी बीके मंजू दीदी को उनके उत्तराखंड के विकास में सतत योगदान एवं आध्यात्मिकता के रास्ते आमजन में चरित्र निर्माण की प्रेरणा जागृत करने जैसी उपलब्धियो के लिए उत्तराखंड रत्नश्री सम्मान से विभूषित किया है।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायधीश रहे जस्टिस नागेंद्र ने इस इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया की स्थापना की थी,जिसका नेतृत्व देश के रक्षा सचिव रहे योगेंद्र नारायण कर रहे है।इस प्रतिष्ठित संस्था द्वारा ब्रह्माकुमारीज के विश्व शांति ,सदभाव, देश निर्माण, समाजोत्थान जैसे कार्यो से प्रभावित होकर संस्था के प्रतिनिधि के रूप में बीके मंजू दीदी को सम्मान के लिए चयनित करना निश्चित ही एक सराहनीय कदम है।संस्था के उत्तराखंड चैप्टर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने बीके मंजू दीदी को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह ,शाल देंकर उनका अभिनन्दन किया।डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम उत्तराखंड शासन में सचिव है,जो इस संस्था के माध्यम से समाज मे रचनात्मक भूमिका निभाने वाली प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे है,जिसमे संस्था सचिव कुंवर राज आस्थाना उनके सारथी बने है।

इस भव्य कार्यक्रम में करीब ढाई सौ जानी मानी हस्तियों ने अपनी भागीदारी निभाई, जिनमे मुख्य रूप से उत्तराखंड शासन के पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार व एन रविशंकर शामिल है।इस सम्मान के लिए बीके मंजू दीदी को नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के ट्रस्टी एवं जाने माने साहित्यकार डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण,विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलसचिव श्रीगोपाल नारसन,उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, राजयोगी सुशील भाई,हरिद्वार ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख बीके मीना दीदी,पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *