- जबलपुर के गेरीसन ग्राउंड में हैप्पीनेस अनलिमिटेड कार्यक्रम आयोजित
शिव आमंत्रण, जबलपुर (मप्र)। ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से गेरीसन ग्राउंड में आयोजित हैप्पीनेस अनलिमिटेड कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके शिवानी दीदी को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे लोग पूरे समय शांति के साथ बैठे रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर सेना के जवान , प्रशासनिक अधिकारी -कर्मचारी, विद्यार्थी, युवा व समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीके शिवानी दीदी ने कहा कि अगर हमारे घर-परिवार में कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से अस्वस्थ है तो उसके प्रति चिंता का भाव न रखते हुए शुभ चिंतन का भाव रखना चाहिए। उसे मनसा से शक्ति और दुआएं देना चाहिए। कहते भी हैं कि कई बार जहां पर दवा काम नहीं करती है, वहां दुआ काम कर जाती है। आने वाले महीनेभर के लिए हम यह प्रतिज्ञा करते हैं कि जिसने भी हमें दुःख दिया हो उसे दिल से दुआएं देते रहेंगे। दुआएं-दुआएं और दुआएं। साथ ही हम अपने प्रति दूसरों की करी गलतियां जो हमारे मन में गांठ बन कर लगी हुई हैं उसके लिए उस व्यक्ति को क्षमा कर देंगे। जिस व्यक्ति का हमने दिल दुखाया हो उससे क्षमा मांग लेंगे। हम हर बीती हुई बात को अब जिंदगी में फुल स्टॉप लगा देंगे और हर क्षण की नवीनता का अनुभव करेंगे। शिवानी दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्रों पर जाकर निशुल्क राजयोग का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। राजयोग अपनाकर जीवन में हर परिस्थिति में अचल रहकर आनन्द का अनुभव कर सकते हैं। जीवन में आने वाली परिस्थिति हमें मजबूत बनाने के लिए आती हैं और हमें परिस्थिति को साक्षी होकर देखने का अभ्यास करना चाहिए। ताकि हम किसी घटना से अटैच अफेक्ट न होकर के जीवन को परफेक्ट बना सके। कार्य्रकम में विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज , नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, इंदौर जोन की निदेशिका बीके हेमलता दीदी मुख्य रूप से मौजूद रहीं। आभार सेवाकेंद्र संचालिका बीके विमला दीदी ने माना। संचालन बीके बाला बहन ने किया।