सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमिपूजन, 50 एकड़ में दो साल में बनकर होगा तैयार दस हजार लोगों ने पुष्पांजली अर्पित कर दादी को किया याद हम किसी पैथी के विरोधी नहीं है जो लूट-खसोट करेगा, हम उसके विरोधी हैं: आचार्य बालकृष्ण युवाओं ने लिया मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता करने का संकल्प मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को बढ़ावा देने आगे आए युवा नशा छोड़ आदर्श जीवन जी रहे लोगों की कहानियों से लोगों को रुबरु कराएं: कलेक्टर शुभम चौधरी मम्मा ने अपने श्रेष्ठ कर्मं, मर्यादा और धारणाओं से आदर्श प्रस्तुत किया
लोगों को व्यसनमुक्त बनाने में है ब्रह्माकुमारीज का अमूल्य योगदान - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
लोगों को व्यसनमुक्त बनाने में है ब्रह्माकुमारीज का अमूल्य योगदान

लोगों को व्यसनमुक्त बनाने में है ब्रह्माकुमारीज का अमूल्य योगदान

छत्तीसगढ़ राज्य समाचार

बतौली में हाल का मंत्री अमरजीत के हाथों उद्घाटन

शिव आमंत्रण, बतौली। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बतौली उपसेवाकेन्द्र मे नवनिर्मित हाल का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलन एवं झण्डारोहण कर किया । उद्घाटन के पश्चात् सभा को संबोधित करते हुये कहा, कि परमपिता परमात्मा अपने कार्य के लिये सभी जगह नहीं जाते लेकिन किसी न किसी को अपना माध्यम बनाते हैं। लोकहित, जनहित के कार्य करना सबके हाथ में नहीं होता। ईश्वर प्रेरित करते हैं ये कार्य करने के लिये। इस ब्रह्माण्ड में ईश्वर की सबसे सुन्दर रचना ये मनुष्य लोक है, जिसके लिये गाया जाता है कि देवता भी तरसते हैं यहाँ आने के लिये। यहां शिष्टाचार है, अनुशासन हैं। यहाँ ब्रह्माकुमारी बहनों ने यहाँ राजयोग के द्वारा लोगों के जीवन को व्यसनमुक्त एवं शांतिमय बना दिया हैं। मैं बहनों के इस कार्य की दिल से सराहना करता हूँ।
विदित हो कि ब्रह्माकुमारीज़ उपसेवाकेन्द्र बतौली के लिये उन्होंने कई बरस पूर्व प्रशासन के द्वारा जमीन दी हैं तथा इस हॉल को बनाने में भी उनका सहयोग रहा हैं।
सरगुजा संभाग की संचालिका बीके विद्या ने कहा, कि यहाँ इस सेवाकेन्द्र के आने से बतौली क्षेत्र का विस्तार हुआ है। जिसका श्रेय मंत्री जी अमरजीत सिंह को ही जाता है। बीके विद्या ने उनको शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया तथा ईश्वरीय सौगात भेट की।
कोरोना काल में जिस तरह से जीवन बदला है उसके लिए ज्ञान, ध्यान और राजयोग पहली जरुरत बन गया है। इस दौरान उपसेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अहिल्या समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *