शिव आमंत्रण, भरूच।गुजरात में भरूच के सायखा गांव में स्थित नैरोलेक पेंट प्लांट के कर्मचारियों के लिए करो योग रहो निरोग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योग शिक्षक बीके सुरेंद्र ने 100 से अधिक कर्मचारियों को योग करवाया तथा वागरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चेताली ने योग द्वारा मानसिक तंदुरूस्ती का उपाय बताया। इस कार्यक्रम में नैरोलेक प्लांट हेड राजेश पटेल तथा एच आर हेड राजीव सक्सेना उपस्थित रहे। अंत में प्लांट हेड राजेश पटेल ने बीके सुरेंद्र को प्रशस्ती पर सर्टिफिकेट प्रदान किया।
जाडेश्वर सेवाकेंद्र पर 5 दिवसीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योग ट्रेनर बीके सुरेंद्र और बीके बन्सी ने लोगों को योग के प्रति जागरूक कराया तथा प्राणायाम व योगासन भी कराया। इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा ने सभी बीके सदस्यों तथा आस पास के लोगों की अच्छी सेहत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी