शिव आमंत्रण, फिरोज़ाबाद। कोरोना महामारी की वजह से हर व्यक्ति तनाव, भय, चिंता से ग्रसित है, लोग घर से निकलने के लिए डर रहे हैं वहीं फिरोजाबाद शहर की हर गलियों की सफाई में लगे पार्षद, सुपरवाइजऱ व सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना अपना काम बखूबी कर रहे हैं। ऐसे भाई-बहनें सम्मान के पात्र हैं। ये कहना था यूपी के फिरोज़ाबाद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता का जो सेवाकेंद्र पर कोरोना योद्धाओं, सफाईकर्मियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
आगे बीके सरिता ने कहा, कि हम सेन्टर के समर्पित भाई बहनें रोज दो घंटे मेडिटेशन कर रहे है की भगवान इन कोरोना वारियर्स को सुरक्षित रखे जो हमारे लिए दिन रात लगे रहते है।
इस दौरान बीके खुशी ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया और आगरा से आई बीके रचना ने कहा, कि भगवान सबसे बड़ा सर्जन है इसलिए जब भी घर से बाहर निकले परमात्मा का साथ लेकर चलें तो वो हमारी हर पल रक्षा करेगा। इस कार्यक्रम में पार्षद हरिओम वर्मा, विजय शर्मा समेत कई अतिथि शामिल हुए।
आगरा से पधारी रचना बहन ने कहा कि भगवान सबसे बडा सर्जन है। जब भी घर से बाहर निकले परमात्मा का साथ लेकर चले तो हमारी वह हर पल रक्षा करेगा।
इस कार्यक्रम में पार्षद हरिओम वर्मा, विजय शर्मा, प्रमोद राजौरिया, अभिमेंद्र यादव, अजय गुप्ता, सुपरवाइजर राजेन्द्र सिंह, मोहम्मद आजम, मुकेश चन्द्र, मजीद खान, सफाई कर्मी भोला, विष्णु, राकेश, मुनीश, तथा सेन्टर से आचार्य ध्रुव कुमार, डॉ. अनुपम शर्मा, रीता बहन, वन्दना बहन, मधु बहन,अंजना बहन, अनूठा बहन , रिंकी बहन, निर्मला बहन, सपना बहन आदि शामिल हुए।
कोरोना योद्धाओं,सफाईकर्मियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम
May 27, 2021 उत्तर प्रदेश राज्य समाचारखबरें और भी