शिव आमंत्रण, माउंट आबु। कोरोना के इस महासंकट में लोगों की अधिकतर जाने आक्सीजन की कमी के कारण जा रही है। सिरोही जिला भी इससे प्रभावित है। ग्लोबल अस्पताल में भी भर्ती मरीजों को आक्सीजन की कमी के कारण दूसरे अस्पतालों में भेजना पड़ रहा है। ऐसे में माउण्ट आबू के समाजसेवी सुधीर जैन ने ग्लोबल हास्पिटल में आक्सीजन का प्लांट लगाने के लिए माउण्ट आबू एसडीएम के जरिए बीस लाख का सहयोग दिया है। अब इससे लोगों के इलाज में आसानी होगी।
ग्लोबल अस्पताल में तीस बेड कोरोना मरीजों के लिए रखा गया है। जबकि आबू रोड ट्रोमा सेन्टर में भी 30 बेड के साथ मरीजों का नि:शुल्क इलाज चल रहा है। ऐसे में आक्सीजन की खपत दोगुनी हो गयी है। ऐसे में भामाशाह सुधीर जैन का प्रयास निश्चित तौर पर दूसरों की जान बचाने में सहज होगा। इसलिए यह प्लांट दो दिन में तैयार हो जायेगा। जिससे प्रतिदिन 15 सिलिंडर आक्सीजन प्रतिदिन उप्तादित करेगा। इससे पूरे अस्पताल की पूर्ति तो नहीं हो सकेगी लेकिन आक्सीजन की कमी नहीं होगी।
एंकर: भामाशाह सुधीर जैन ने आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए बीस लाख का चेक एसडीएम अभिषेक सुराना को भेंट किया। एसडीएम सुराणा ने यह राशि ग्लोबल अस्पताल को भेंट की।
ग्लोबल मे आक्सीजन प्लांट के लिए सुधीर जैन ने किया बीस लाख रु. दान
May 22, 2021 मुख्य समाचारखबरें और भी