कन्नड़ भाषा में आदिरत्न पुस्तक भी किया रीलिज़
शिव आमंत्रण, यादवगिरी। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मनाए जाने वाले उगादी त्यौहार को मैसूर के यादवगिरी सेवाकेंद्र पर आध्यात्मिक रीति और सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस खास अवसर पर मैसूर यात्रा संघ के उपाध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ किनी, रेडियोलॉजिस्ट पूजा अग्रवाल, सबज़ोन प्रभारी बीके लक्ष्मी ने दक्षिण भारतीयों के लिए नए साल की शुरूआत का प्रतीक उगादी त्यौहार के महत्व के बारे में जानकारी दी और केक काटकर व नव वर्ष में स्वयं के संस्कारों और कर्मों में नवीनता लाने का आहवान किया। इस दौरान कन्नड़ भाषा में आदिरत्न पुस्तक भी रीलिज़ की गई जिसमें संस्थान से जुड़े कई वरिष्ठ सदस्यों के जीवन की गाथा शामिल है।