लोकप्रिय पुलिस कप्तान मोहित चावला भी सम्मानीत
शिव आमंत्रण, सुन्नी। हिमाचल प्रदेश के सुन्नी में कोरोना काल में पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए स्थानीय उप सेवाकेंद्र को आईपीएस पुलिस अधीक्षक मोहित चावला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी मंगत राम वर्मा, एसएचओ कर्म चंद्र ठाकुर समेत अन्य पुलिस जवान भी उपस्थित रहे जिनकी मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने विभिन्न स्थानों पर संस्था द्वारा दिए गए सहयोग का जिक्र करते हुए उसकी प्रशंसा की और उपसेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतला को प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं मोहित चावला को फेम इण्डिया मैगजीन एशिया पोस्ट द्वारा हाल ही में कराए गए एक सर्वे में प्रथम 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में शामिल किए जाने पर बीके शकुंतला ने उन्हें बधाई दी और बीके रेवदास ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।