भारत सरकार के सूचना एवं टेलिकम्यूनिकेशन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद भी रहेगें उपस्थित
शिव आमंत्रण,आबू रोड, 11 अप्रैल, निसं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी के नाम पर भारत सरकार के पोस्टल तथा टेलिकम्यूनिकेशन विभाग की ओर से सोमवार को डाक टिकट जारी किया जायेगा। इस डॉक टिकट को भारत के उपराष्ट्रपति वैकैय्या नायडू एक समारोह में अपने कर कमलों से जारी करेंगे। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सीबीआई के पूर्व निदेशक डी आर कार्तिकेयन, दादी जानकी की निजी सचिव रही बीके हंसा तथा यूके की बीके जेमिनी भी मौजूद रहेंगी।
यह डॉक टिकट दादी जानकी द्वारा पूरे विश्व में की गयी नारी सशक्तिकरण, एकता, सदभावना और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की उपलब्धियों को देखते हुए जारी किया जायेगा। दादी जानकी ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका थी। जिनका 27 मार्च, 2020 को 104 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया था। उनकी पहली पुण्य तिथि पर 30 मार्च, 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा जारी होना था। लेकिन उनके अस्वस्थ होने के कारण यह टल गया था। जो अब भारत के उपराष्ट्रपति वैकैय्या नायडू द्वारा आज सायं 4 बजे जारी किया जायेगा।