आबू रोड, 23 अगस्त, निसं। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी बनने के बाद पहली बार आबू रोड आगमन पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मनमोहिनीवन में आयोजित स्वागत सत्कार कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, प्रबन्धन कमेटी के सदस्य बीके करूणा समेत कई लोगों ने गुलदस्ता तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद डांगी ने संस्था के पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 25 अगस्त को 13वीं पुण्य तिथि समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया। इसके पूर्व स्वागत कार्यक्रम के दौरान सम्बोधन करते हुए नीरज डांगी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान सरकार के साथ मिलकर लगातार समाज सेवा का कार्य कर रहा है। हमेशा ही लोक कल्याण के कार्यक्रम में संस्थान सहयोगी रहा है। दादी का जीवन पूरे विश्व में शांति और विकास के लिए समर्पित रहा है।
मुझे प्रसन्नता है कि जिस क्षेत्र से मैं राज्यसभा सांसद बना हूँ उस स्थान पर इस तरह की संस्था है जिसका प्रकाश देश और दुनिया में फैला हुआ है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि आगे भी जो समाजोत्थान के कार्यक्रम होंगे उसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रबन्धन कमेटी के सदस्य बीके करूणा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस क्षेत्र को नीरज डांगी जैसा पढ़ा लिखा प्रतिनिधि मिला है। जो इस क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयास करेंगे। ऐसा मेरा विश्वास है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव हीरा भाई, प्रधान लालाराम गरासिया, शिक्षक संघ के ईश्वर सिंह, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश परिहार, महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ जितेन्द्र चौहान, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भवनीश बारोट, पीडब्लूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रमेश बराड़ा, उपाध्यक्ष हीराभाई, बीके रामसुख मिश्रा, बीके अमरदीप, बीके कृष्णा समेत कई लोग उपस्थित थे।