शिव आमंत्रण, पानीपत। ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में पानीपत सर्कल की ब्रह्माकुमारीज़ पाठशालाओं का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। इसमें पाठशाला चलाने के निमित्त भाई-बहनों का सम्मान किया गया। उत्सव में लगभग 1500 से अधिक भाईबहनों ने भाग लिया। दिल्ली से आईं मुख्य वक्ता जूरिस्ट विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने कहा कि महान व्यक्ति वही है जो स्वयं भी ईश्वरीय ज्ञान को जीवन में धारण करता है एवं दूसरों का भी जीवन बनाने में सहयोग देता है। वह घर मंदिर के समान जिस घर में ईश्वरीय ज्ञान की क्लास चलती है। ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि पानीपत सब जोन में 400 से ज्यादा ब्रह्माकुमारीज़ पाठशालाएं हैं जहां आकर अनेकों लोगों का जीवन परिवर्तन हुआ है। सैकड़ों परिवार निर्विकारी और निर्व्यसनी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी ने कहा कि ज्ञान की अच्छी बातें हमें जहां से भी मिले ग्रहण करनी चाहिए। सर्कल इंचार्ज बीके सरला दीदी, बिजनौर सेवाकेंद्र से बीके सुरेश बहन, बीके
शिवानी बहन ने भी विचार व्यक्त किए

वार्षिकोत्सव में पहुंचे 1500 बीके भाई-बहनें
September 30, 2023 राज्य समाचार हरियाणाखबरें और भी

राम राज्य लाने के लिए हर एक को राम बनना पड़ेगा: आचार्य परमानंद महराज
मध्य प्रदेश 12 May 2025
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , पूर्णिया l
बिहार 26 February 2025