सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
सिरोही के 38 गांवों में चलाई जाएगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना व्यर्थ संकल्पों से अपनी एनर्जी को बचाएंगे तो लाइट रहेंगे: राजयोगिनी जयंती दीदी राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया हर्बल डिपार्टमेंट का शुभारंभ  मप्र-छग से आए दस हजार लोगों ने समाज से नशे को दूर करने का लिया संकल्प चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का समापन वैश्विक शिखर सम्मेलन (सुबह का सत्र) 6 अक्टूबर 2024 श्विक शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन-
संयम और नियम हो तो परिस्थिती का नियंत्रण संभव - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
संयम और नियम हो तो परिस्थिती का नियंत्रण संभव

संयम और नियम हो तो परिस्थिती का नियंत्रण संभव

महाराष्ट्र राज्य समाचार

सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम मे व्यक्त विचार

शिव आमंत्रण, मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट रोड सेह्लटी काउंसिल और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा 32वें सडक़ सुरक्षा महीने के अंतर्गत मलबार हिल्स स्थित सह्याद्री गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया। इस मौके पर उन्होने कहा, कि यदि संयम और नियम का पालन किया जाए तो कोई भी स्थिति को नियंत्रित कर सकते है, क्योंकि यह अक्सर नियम और संयम दोनों का परिणाम है। परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा, कि इस साल के सडक़ सुरक्षा अभियान का मकसद ‘जीवन रक्षा’ होगा।
यातायात मंत्री अरविंद सावंत, विधायक मंगल प्रभात, यातायात विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव आशीष कुमार सिंह, डीजीपी हेमन्त नागराले, एडिशनल डीजीपी डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अविनाश ढाकणे समेत कई पदाधिकारीयों की उपस्थिति में किया।

ईश्वरीय सौगाद बांटते हुए बीके बहने।

इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान को सुडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें बोरीवली सेवाकेंद्र द्वारा स्टॉल लगा कर सडक़ सुरक्षा के उपाय बताए और संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी देने के साथ लोगों को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की।
इसके अलावा आमंत्रित किए गए सेफ किड्स, टाटा स्ट्राइव, 3 एम साइंस इक्विपमेंट और हाइवे मैनर्स 5 एनजीओ ने सडक़ सुरक्षा सेवाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले अपने विभिन्न संसाधनों को भी प्रदर्शित किया।
यह अभियान पहली बार 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक एक महीना चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *