ऑनलाइन कार्यक्रम में डॉ. शर्मा के अनुभव
शिव आमंत्रण, गुरूग्राम। गुरूग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर द्वारा निश्चय बुद्धि विजयंती विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया जिसमें गुरूग्राम से वरिष्ठ मनोचिकित्सक बीके डॉ. अवधेश शर्मा से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके हुसैन ने उनसे कई प्रश्न पूछे जिसे उन्होंने अपने अनुभव के ज़रिए साझा किया। हमारे जीवन में सफल होने में निश्चयबुद्धि और निर्णय लेने का कितना अहम योगदान है इसके बारे मे उन्होंने बताया।
इस मौके पर बीके डॉ. अवधेश शर्मा ने कहा, आज से पांच साल पहले जब सुबह मुझे हार्ट अटॅक आया था तो शिव बाबा से आत्मिक रूप में याद किया तो शाम तक हार्ट अटॅक गायब हो गया। यही बात दो साल पहले कैन्सर के बारे में हो गई। एक दिन पता लगा, डॉक्टरोंने कहा, सबकुछ छोड दो, ट्रीटमेंट शुरू कर लो। वहां पर जिस जिस तरिके से इवेंटस् होते गये और जिस तरह से साथ मिला भगवान का भी और आसपास वालों का भी वह गजब का था। कैन्सर भी गायब हो गया।
उन्होने कहा, तो ये जो ज्ञान है साधारण मानव के द्वारा नही हो सकता। यह एक खास और असाधारण शक्ति है। वह शक्ति इस दुनिया की नही है। वह बहुत ऊंची है। लेकिन साथ ही साथ ऐसी है कि आप उस से कनेक्ट कर सकते है।