सभी आध्यात्मिक जगत की सबसे बेहतरीन ख़बरें
ब्रेकिंग
आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ और स्वस्थ समाज थीम पर होंगे आयोजन ब्रह्माकुमारीज संस्था के अंतराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू दादी को डॉ अब्दुल कलाम वल्र्ड पीस तथा महाकरूणा अवार्ड का अवार्ड एक-दूसरे को लगाएं प्रेम, खुशी, शांति और आनंद का रंग: राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी इस विद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक की साक्षी रही हूं: दादी रतनमोहिनी दूसरों की जिन्दगी बचााने के लिए 512 यूनिट रक्तदान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र से रोज बनेगी 500 यूनिट बिजली
राजयोग को युवा जीवन का अमिट हिस्सा बनाओ - Shiv Amantran | Brahma Kumaris
राजयोग को युवा जीवन का अमिट हिस्सा बनाओ

राजयोग को युवा जीवन का अमिट हिस्सा बनाओ

ओड़ीशा राज्य समाचार

युवाओं के लिए आयोजित भद्रक के कार्यक्रम में व्यक्त विचार

शिव आमंत्रण, भद्रक। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग केंद्र भद्रक (ओडिसा) के सौजन्य से ऑनलाइन वेबीनार पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वेबीनार का विषय वर्तमान समय में ‘प्रज्वलित युवाशक्तिÓ रखा गया था। कार्यक्रम का संचालन बीके सौभाग्य (भद्रक) द्वारा किया गया। सेमिनार में बीके मधुस्मिता प्रिन्सिपल एस.पी.एस. द्वारा मुख्य वक्ता माउंट आबू से बीके आत्मप्रकाश, अहमदाबाद से बीके कृति, खेल जगत सेचिन्मय बेहरा, युवा संगठन के मुख्य भ्राता स्वाधीन दास, भद्रक की प्रभारी बीके मंजू, बेतनटी की प्रभारी बीके सावित्री, बीके अस्मिता, रानी, बालेश्वर से बीके मासंत उपस्थित थे। बीके आत्मप्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा, कि युवा के अंदर छुपी हुई शक्ति को पहचानना और उसे श्रेष्ठ चरित्र निर्माण में तथा मूल्यनिष्ठ समाज के लिए प्रयोग करना अत्यंत जरूरी है। बीके कृति ने अपने समर्पित जीवन के अनुभव से सभी को प्रेरित किया। युवा वर्ग ने अपने प्रश्नों के संतोष जनक उत्तर भी उनसे प्राप्त किये। अतिथि श्री. चिन्मय ने कहा, राजयोग को युवा जीवन का अमिट हिस्सा बनाना सांप्रत परिस्थिति में अनिवार्य है, तभी युवा वर्ग को सही दिशा मिलेगी और उनका जीवन मूल्यनिष्ठ बन जायेगा। बीके अस्मिता ने उपस्थित श्रोता गण को राजयोग की गहन अनुभूति कराई। बीके मासंत ने मधुर आवाज से युवाओं के लिये गीत प्रस्तुत किए। युवा प्रभाग, भद्रक द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम यू- ट्यूब में भी वेबीनार द्वारा प्रसारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *