पिछले १५ वर्षों से लगातार ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के साथ सामाजिक सेवाओं में संलग्र होकर अपने को बेहद खुशी से व्यस्त रखता हूं। खुद को २४ घंटे में १८ घंटा बिजी लाइफ होकर भी इजी लाइफ महसूस करता हूं। मानो हर कठिन कार्य जैसे सहजता से हुआ ही पड़ा है। किसी भी तरह के विघ्न-बाधाओं को झेलना जैसे खेल बन चुका है। ऐसी सफलता का श्रेय ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा सिखाया जा रहा राजयोग मेडिटेशन के निरंतर अभ्यास को जाता है। इस प्रकार की अभ्यास विधि परमात्मा द्वारा दिया जा रहा वरदानी उपहार ही समझता हूं जिसे अपनाकर मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानता हूं। इतना मैं खुद के अनुभव से कह सकता हूं कि राजयोग का प्रयोग प्रत्येक कार्य में अवश्य सफलता दिलाता है।

राजयोग के प्रयोग से प्रत्येक कार्य में मिलती है सफलता
September 26, 2020 बातचीतखबरें और भी

परमात्मा का लाइट के रूप में हुआ साक्षात्कार, मीट-चिकन छूटा
बातचीत 10 January 2024
दिल्ली से लेकर अमेरिका के डॉक्टर्स हारे
बातचीत 6 January 2024